Vegetable Prices Today: गोरखपुर में महंगाई से टमाटर 'लाल', हरी सब्जियों के भी बढ़े भाव; यहां देखें पूरी रेट लिस्ट
गोरखपुर में बारिश के कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है वहीं परवल भी 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हरी सब्जियों की आवक कम होने से नेनुआ भिंडी और अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है जिससे सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वर्षा के कारण सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। चार दिन पहले तक 60 रुपये प्रति किग्रा के भाव बिकने वाला टमाटर 100 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया है वहीं, परवल भी 40 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गया है।
परवल, नेनुआ व भिंडी में भी तेजी आई है। ये तीनों हरी सब्जियां 50 से 60 रुपये प्रति किग्रा के आसपास बिक रहीं हैं। एक सप्ताह पहले तक लोगों को राहत देने वाली हरी सब्जियों के भाव में तेजी आने से एक बार फिर लोगों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है।
हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल पर नजर डालें तो आमतौर पर 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला नेनुआ जहां 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, परवल 80 तथा भिंडी 50 रुपये प्रति किग्रा मिल रही है।
इसी तरह लौकी, करैला व बोड़ा आदि सब्जियां भी महंगी हो गईं हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि वर्षा के कारण खेत में पानी लग जाने व मंडी में अचानक आवक में कमी आने से भाव में तेजी आई है।
फल सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया कि वर्षा के कारण सब्जियों की आवक प्रभावित हुई। बाहर से आने वाली कई सब्जियां नहीं आ रहीं हैं। वर्षा में सब्जियां अधिक खराब होती हैं। यहीं वजह है हरी सब्जियों के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।
फुटकर सब्जी कारोबारी विक्रेता संजय कुमार ने बताया कि वर्षा के चलते कुछ सब्जियों की आवक कम हुई है। इस कारण नेनुआ, बोड़ा, सरपुतिया तथा लौकी आदि सब्जियां पहले की अपेक्षा कुछ महंगी हुईं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।