Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, इस रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Nov 2018 04:45 PM (IST)

    दीपावली पर यात्रियों की भारी भीड़ देखते हुए रेलवे ने दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।

    इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, इस रूट के यात्रियों को मिलेगी राहत

    गोरखपुर, (जेएनएन)। दीपावली पर्व पर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार 15008 कृषक एक्सप्रेस में छह नवंबर को लखनऊ जंक्शन से तथा 15007 कृषक एक्सप्रेस में सात नवंबर को वाराणसी सिटी से एसी थर्ड टियर व स्लीपर के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में सात नवंबर को गोरखपुर से तथा 15068 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में नौ नवंबर को बांद्रा से शयनयान श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगहर स्टेशन पर भी रुकेगी इंटरसिटी

    12531/ 12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मगहर स्टेशन पर तथा 14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती-इलाहाबाद मनवर संगम एक्सप्रेस बभनान स्टेशन पर पूर्व की भांति समय और ठहराव के अनुसार अगले आदेश तक रुकेंगी। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने दी।

    तीन बालकों को किया चाइल्ड लाइन के हवाले

    रेलवे सुरक्षा बल की टीम को गोरखपुर स्टेशन पर गश्त के दौरान घर से भटके 13 वर्ष के दो और दस वर्ष का एक बालक मिला। घर का सही पता और मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं होने पर आरपीएफ ने बालकों को स्थानीय चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया।