Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वापसी का संकट: पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर आज चलेंगी 30 पूजा स्पेशल ट्रेनें, खाली है सीट जल्‍दी करें बुकिंग

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 08:01 AM (IST)

    छठ पर्व के बाद घर वापस लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने कमर कस ली है। शनिवार को गोरखपुर सहित विभिन्न रूटों से 30 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। गोरखपुर से चार ट्रेनें चलेंगी। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। गोरखपुर स्‍टेशन पर दिल्ली अमृतसर मुंबई पुणे और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर जुटने लगी।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशन पर लाइन में लगकर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बैठते यात्री।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। छठ पर्व पर घर आए प्रवासियों की सकुशल वापसी कराने के लिए रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। छठ बाद भी पर्याप्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। शनिवार को भी मुख्यालय गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रूटों से 30 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जिसमें गोरखपुर से चार ट्रेनें चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रतीक्षालय के रूप में पांच अस्थायी टेंट लगाए गए हैं। सीसी कैमरे से निगरानी की जा रही है। यात्रियों को ट्रेनों व प्लेटफार्मों की अपडेट जानकारी दी जा रही हैं। प्लेटफार्मों पर आवागमन के लिए सभी गेटों पर बैरिकेडिंग की गई है।

    यात्रियों के सहयोग के लिए सभी गेटाें, फुटओवरब्रिज और काउंटरों पर सुरक्षा बलों और रेलकर्मियों को तैनात किया गया है। कोविडकाल से बंद प्लेटफार्म नंबर एक के टिकट काउंटर को भी खोल दिया गया है। शुक्रवार की शाम से वापस दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर जुटने लगी।

    रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं नौ पर गोरखधाम एक्सप्रेस में बैठने के लिए लगी यात्रियों की भीड़। जागरण


    इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा

    गोरखधाम सहित दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ रहीं। रेलवे प्रशासन ने मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार और स्टेशन डायरेक्टर जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अस्थायी टेंट में प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों को निश्शुल्क भोजन कराया।

    शनिवार को भी दूर दराज से गोरखपुर जंक्शन पहुंचने वाले यात्रियों को दोपहर और रात के समय पानी, बिस्किट और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जानकारों का कहना है कि शनिवार से जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी।

    आज गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

    • 09032 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल गोरखपुर से सुबह 04:00 बजे चलाई जाएगी।
    • 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल गोरखपुर से 08:30 बजे से चलाई जाएगी।
    • 05052 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल गोरखपुर से दोपहर 12:05 बजे से चलेगी।
    • 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर से दिन में 02:30 बजे छूटेगी।

    इन पूजा स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं बर्थें

    • 12 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 12 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 79 बर्थ उपलब्ध है।
    • 19 नवंबर को 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 20, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 33, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 234 एवं शयनयान श्रेणी में 20 बर्थ उपलब्ध है।
    • 20 नवंबर को 04043 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 13 बर्थ उपलब्ध है।
    • 17 नवंबर को 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 58 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 340 बर्थ उपलब्ध है।

    रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं नौ पर गोरखधाम एक्सप्रेस के पास खड़े जीआरपी व आरपीएफ के जवान। जागरण


    16 को निरस्त रहेगी नौतनवां- दुर्ग एक्सप्रेस

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल के शहडोल-न्यू कटनी रेल खण्ड पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। 14 नवम्बर को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा तथा 16 नवम्बर को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में जरा सी गर्मी, हल्की सर्द हवा, दबे पांव आई ठंड, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

    11 व 18 को बांद्रा जाएगी साधारण सुपरफास्ट पूजा स्पेशल

    गोरखपुर : मुंबई जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 09093/09094 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-उधना सुपरफास्ट अनारक्षित साधारण पूजा स्पेशल एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यह ट्रेन बांद्रा से दस और 17 नवंबर को सुबह 06:00 बजे रवाना होगी।

    गोरखपुर से यह ट्रेन आनंदनगर के रास्ते 11 एवं 18 नवम्बर को शाम 06:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कुल दो फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच लगाए जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner