Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे का मेगा ब्‍लाक : 32 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई प्रमुख ट्रेनें निरस्‍त Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 01:41 PM (IST)

    रेलवे के मेगा ब्‍लाक के चलते 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि 18 गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। जिसमें गोरखपुर से बनकर चलने वाली प्रमुख 12555-12556 गोरखधाम एक्सप्रेस भी शामिल है।

    रेलवे का मेगा ब्‍लाक : 32 ट्रेनों का संचालन प्रभावित, कई प्रमुख ट्रेनें निरस्‍त Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। उत्तर रेलवे के टुंडला यार्ड में नान इंटरलाकिंग के चलते विभिन्न तिथियों में पूर्वोत्तर रेलवे की कुछ ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि, 18 गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। जिसमें गोरखपुर से बनकर चलने वाली प्रमुख 12555-12556 गोरखधाम एक्सप्रेस भी शामिल है। यह ट्रेन 20 दिन तक कानपुर की बजाए मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त रहने वाली ट्रेनें

    15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस तीन और दस अक्टूबर को।

    15058 आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस नौ अक्टूबर को।

    15270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आठ, 15, 22, 29 सितंबर व छह, 13 व 20 अक्टूबर को।

    15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस पांच, 12, 19, 26 सितंबर व तीन, 10 व 17 अक्टूबर।

    14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार लि'छवी एक्सप्रेस 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक।

    14006 आनंदविहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस 28 सितंबर से नौ अक्टूबर तक।

    मार्ग बदलकर चलने वाली प्रमुख ट्रेनें

    12555 गोरखधाम एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।

    12556 गोरखधाम एक्सप्रेस एक से 20 अक्टूबर तक गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ के रास्ते चलेगी।

    12595-12571 गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस 30 सितंबर से 19 अक्टूबर तक बुढवल-सीतापुर-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी।

    12596-12572 आनंदविहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस एक से 20 अक्टूबर तक गाजियाबाद- सीतापुर-बुढवल के रास्ते चलेगी।

    12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 30 सितंबर से 20 अक्टूबर तक बाराबंकी- डालीगंज-सीतापुर-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।

    12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक से 20 अक्टूबर तक मुरादाबाद-सीतापुर-डालीगंज-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

    15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 12, 19, 26, सितंबर व तीन, दस व 17 अक्टूबर को कानपुर-भीमसेन-उरुई-झांसी के रास्ते चलेगी।

    15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आठ, 15, 22 व 29 सितंबर तथा छह व 13 अक्टूबर को झांसी-उरई-कानपुर के रास्ते चलेगी।

    19037-19039 बांद्रा-मुजफ्फरपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आठ सितंबर व 25 अक्टूबर को आगरा कैंट-झांसी-कानुपर के रास्ते चलेगी।

    19038-19040 गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस आठ सितंबर व 19 अक्टूबर को कानपुर-भीमसेन-झांसी के रास्ते चलेगी।

    15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 30 सितंबर व 19 अक्टूबर को बाराबंकी-डालीगंज-सीतापुर-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी।

    15708 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस एक से 20 अक्टूबर तक मुरादाबाद-डालीगंज-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।

    19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 13, 20, 27 सितंबर व चार, 11 व 18 अक्टूबर को झांसी-उरुई-भीमसेन-कानपुर के रास्ते चलेगी।

    19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस आठ, 15, 22 व 29 सितंबर तथा छह व 13 अक्टूबर को कानपुर-भीमसेन-झांसी के रास्ते चलेगी।

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने फिर से बंद हो गए प्राइवेट टिकट काउंटर

    उधर, रेलवे स्टेशन के सामने जेटीबीएस (जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवा) यानी प्राइवेट टिकट काउंटरों पर जनरल टिकट की बुकिंग बंद हो गई है। इसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे काउंटरों पर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। भीड़ के चलते अधिकतर यात्री बिना टिकट ट्रेनों में सवार हो जा रहे हैं। ऐसे में रेलवे के राजस्व को भी चपत लग रही है।