Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बोले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, कार्यशैली में बदलाव लाएं अधिकारी- कर्मचारी

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Sun, 06 Mar 2022 12:36 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय रेलवे तेजी के साथ बदलाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में रेलकर्मी रेलवे को परिवार समझते हुए संरक्षा संबंधी कमियों को विश्लेषण कर दूर करें।

    Hero Image
    गोरखपुर में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी।

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय रेलवे तेजी के साथ बदलाव के दौर से गुजर रहा है। रेल अधिकारी और कर्मचारी भी अपने कार्यशैली में बदलाव लाएं। जिससे रेलवे को सर्वोत्कृष्ट संस्था बनाया जा सके। रेलकर्मी रेलवे को अपना परिवार समझें, क्योंकि रेलवे से ही उनकी पहचान है। संरक्षा संबंधी विफलताओं का विश्लेषण कर कमियों को दूर करने की आवश्यकता है। अधिकारी संरक्षा अभियान आगे भी जारी रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेल के पास है बहुत ही मजबूत तंत्र

    रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष गोरखपुर स्थित जीएम दफ्तर में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, प्रमुख विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ आयोजित बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के संरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के पास बहुत ही मजबूत तंत्र तथा काफी संसाधन है। साथ ही अच्छे एवं सक्षम रेलकर्मी हैं। कोविड काल के दौरान दो वर्षों में कार्य की गति थोड़ी धीमी हो गई थी। अब कार्यों को दोगुनी तेजी से किया जाए। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि मेगा सेफ्टी ड्राइव के दौरान सभी अधिकारियाें ने गहन फील्ड निरीक्षण किया। जो कमियां पाई गईं, उसे दुरुस्त कराया गया है। प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी ने पावर प्वाइंट की प्रस्तुति के माध्यम से मेगा सेफ्टी ड्राइव के दौरान पाई गई कमियों तिाा उनका अनुपालन, फ्यूचर रोड मैप और एक्शन प्लान पर विस्तार से प्रकाश डाला। संरक्षा से जुड़े सभी विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों ने संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी।

    संरक्षा से जुड़े सभी विभागाध्यक्षों ने अपने मदों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस दौरान मालगाड़ियों की गति बढ़ाने और समय पालन दुरुस्त व दोहरीकरण की समीक्षा की। बैठक में अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, प्रमुख मुख्य इंजीनियर सतीश कुमार पांडेय आदि अधिकारी मौजूद थे।

    रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने किया नवनिर्मित प्रेक्षागृह का निरीक्षण

    रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने महाप्रबंधक कार्यालय के पास नवनिर्मित अति आधुनिक प्रेक्षागृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रेक्षागृह के प्रांगण, ग्राउण्ड फ्लोर, ड्रेसिंग रूम, कारिडोर, रेस्ट रूम, कान्फ्रेंस हाल, सिटिंग रूम और मंच का अवलोकन किया। साथ चल रहे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव दिया। परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान निर्धारित समय से गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने व उत्कृष्ट निर्माण पर संतुष्टि जताते हुए सराहना की। यहां जान लें कि प्रेक्षागृह में बेहतर साउण्ड के लिए उच्च तकनीक का सिस्टम लगाया गया है। मंच पर आधुनिक लाइटिंग लगी है। इसमें रेलवे के टेक्निकल सेमिनार, बैठकें, पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम किए जा सकेंगे। यहां जान लें कि पूर्वोत्तर रेलवे का महाप्रबंधक रहते हुए विनय कुमार त्रिपाठी ने प्रेक्षागृह के निर्माण में तेजी लाई थी। 11.5 करोड़ की लागत से लगभग 14 माह में प्रेक्षागृह का निर्माण पूरा हुआ है।