Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल में पूरा हो जाएगा फ्रेट कॉरिडोर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jun 2018 08:36 PM (IST)

    गोरखपुर : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा है कि मालगाड़ियों के लिए अलग से फ्रेट-कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है जो दो साल में पूरा हो जायेगा।

    दो साल में पूरा हो जाएगा फ्रेट कॉरिडोर

    गोरखपुर : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने कहा है कि मालगाड़ियों के लिए अलग से फ्रेट-कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य की गति तेज है। दो साल में इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। मालगाड़ियों को इस कॉरिडोर से चलाने के बाद मुख्य ट्रैक पर गाड़ियों का दबाव कम हो जाएगा। इसके बाद नई यात्री गाड़ियों को चलाया जा सकेगा और पहले से चल रही ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि इधर गाड़ियां कुछ विलंब से चल रही हैं। उन्होंने इसके कई कारण भी गिनाए। कहा कि फिलहाल सेफ्टी से कोई समझौता नहीं किया जा रहा। गाड़िया तो लगातार बढ़ती गई, लेकिन उसके सापेक्ष नई रेल लाइनों का विस्तार नहीं हो सका। वर्तमान में क्षमता से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। ट्रेनों के लोड के बावजूद खाका तैयार किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे में भी गाड़ियां तेज गति से चलें और समय से गंतव्य तक पहुंचे। इसके लिए रेल लाइनों का विस्तार हो रहा है। ट्रैक मेंटिनेंस के जरिये पटरियों को मजबूत किया जा रहा है।

    श्री लोहानी ने बताया कि संरक्षा, सुरक्षा और समय पालन को देखते हुए भारतीय रेलवे स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर रेल लाइनों का निर्माण हो रहा है। ट्रैक की मरम्मत की जा रही है ताकि, आम जनता की आवश्यकताओं के अनुसार ट्रेनों को संचालित किया जा सके। ट्रेनों की गति बढ़ाने की योजना पर भी गंभीरता से काम चल रहा है। इसके लिए रेल पटरियों पर ध्यान दिया जा रहा है।

    रेलवे स्टेशन के उत्तरी द्वार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली अच्छी है। यात्री सुविधाएं और बेहतर होंगी। भारतीय रेलवे के साथ पूर्वोत्तर रेलवे का भी तेज गति से विकास हो रहा है। यह विकास आम लोगों को दिखने और महसूस होने लगा है। स्टेशन निरीक्षण के दौरान उन्होंने फ्रंट लाइन के समस्त कर्मचारी प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात की है। उनकी समस्याओं को सुना है और सुझाव भी मांगे।

    comedy show banner
    comedy show banner