Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Railway Bharti 2024: पूर्वोत्तर रेलवे में निकलने वाली है बंपर भर्ती, 50 हजार से अधिक पद खाली

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 09:14 AM (IST)

    NER Recruitment 2024 भारतीय रेलवे में 18799 सहायक लोको पायलट और 30365 तकनीशियन की भर्ती होने वाली है। दरअसल भारतीय रेलवे स्तर पर बड़ी संख्या में रेलकर्मियों के पद खाली चल रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में ही मई 2024 तक सृजित 59367 पद के सापेक्ष रेलकर्मियों के 11003 पद खाली हैं। रेलवे बोर्ड ने पदों का निर्धारण करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

    Hero Image
    पूर्वोत्तर रेलवे में बंपर भर्ती होने वाली है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में 143 सहायक लोको पायलट (एएलपी) और 590 तकनीशियन तैनात होंगे। भारतीय रेलवे स्तर पर 16 जोन में 5696 के सापेक्ष अब 18799 सहायक लोको पायलट और 9144 के सापेक्ष 30365 तकनीशियन के पद पर भर्ती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल मंत्रालय की पहल पर रेलवे बोर्ड ने पदों का निर्धारण करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विद्याधर शर्मा ने 18 जून को पत्र लिखकर सभी महाप्रबंधकों और रेलवे भर्ती बोर्ड को अग्रिम प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देशित कर दिया है।

    इसे भी पढ़ें-'इंस्पेक्टर साहब से बात हो गई है...विकास दूबे की तरह गोली मारेंगे', बरेली पुलिस को मिली धमकी

    जानकारों के अनुसार जोनल रेलवे के प्रस्ताव पर बोर्ड ने सहायक लोको पायलटों और तकनीशियनों के पदों का निर्धारण कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, लेकिन जोनल रेलवे ने जरूरत के अनुसार पदों को और बढ़ाने का आग्रह किया था।

    सभी जोनल रेलवे के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए रेलवे बोर्ड ने आवश्यकतानुसार रिक्त पदों पर भर्ती की हरी झंडी दे दी है। ऐसे में अब पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक लोको पायलटों के 43 के सापेक्ष 143 पद पर तथा तकनीशियन के 205 के सापेक्ष 590 पद पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    इसे भी पढ़ें-देर रात हुई बूंदाबांदी ने दी गर्मी से राहत, आगरा में चली आफत की आंधी, एक की मौत

    खास बात यह है कि अभ्यर्थी अपने जोन का चयन कर सकेंगे। पूर्वांचल सहित देश भर के युवा रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के पद पर भर्ती शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। रेल मंत्रालय की इस पहल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को राहत मिलेगी।

    50 चतुर्थ श्रेणी रेलकर्मियों को मिली वाणिज्य सह टिकट लिपिक पद पर पदोन्नति

    पूर्वोत्तर रेलवे के 50 चतुर्थ श्रेणी रेलकर्मियों (कांटावाला, हम्माल और गेटमैन) को वाणिज्य विभाग में वाणिज्य सह टिकट लिपिक के पद पर पदोन्नति मिली है। पदोन्नति के लिए 33-1/3 प्रतिशत विभागीय परीक्षा के अंतर्गत कुल 87 रिक्त पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हुआ था।

    टेस्ट के बाद रेलवे प्रशासन ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर वाणिज्य सह टिकट लिपिक के पद पर चयन कर सूची जारी कर दी है। मेरिट सूची जारी होने के बाद रेल लाइनों पर कार्य करने वाले कांटावाला और गेटमैन आदि कर्मचारियों में खुशी है।