Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'दृष्टि' में पूर्वांचल के कलाकार दिखा रहे अपनी प्रतिभा, गोरखपुर में शुरू हुई शूटिंग Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2019 01:51 PM (IST)

    चंबल सिने प्रोडक्शन पूर्वांचल के कलाकारों को बेहतर मंच उपलब्‍ध करा रहा है। इस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित हो रही लघु फ़िल्म दृष्टि का मुर्हूत रवीन्‍द्र चौहान ने किया।

    'दृष्टि' में पूर्वांचल के कलाकार दिखा रहे अपनी प्रतिभा, गोरखपुर में शुरू हुई शूटिंग Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। चंबल सिने प्रोडक्शन पूर्वांचल के कलाकारों को बेहतर मंच उपलब्‍ध करा रहा है। इस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित हो रही लघु फ़िल्म दृष्टि का मुर्हूत शाट बड़हलगंज में निर्माता रवीन्‍द्र चौहान एवं लेखक निर्देशक विजय प्रकाश मौर्या ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल के हैं सभी कलाकार

    इस अवसर पर फ़िल्म के निर्माता रवीन्द्र चौहान ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं। सामाजिक मुद्दे पर आधारित है दृष्टि फ़िल्म।

    फ‍िल्‍म में कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महाराजगंज के कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है। फ‍िल्‍म का निर्माण फ़िल्म के लेखक, निर्देशक विजय प्रकाश मौर्या के निर्देशन में हो रहा है।

    एक बच्‍ची के इर्द गिर्द घूमती है पूरी कहानी

    लेखक निर्देशक विजय प्रकाश मौर्या ने बताया कि फ़िल्म की कहानी एक बच्ची के इर्द गिर्द घूमती है जो समाज को मार्मिक संदेश देती है। इस फ़िल्म में सभी कलाकार स्थानीय है।

    फ़िल्म के सह निर्माता राहुल तोमर, एक्‍जक्‍यूटिव निर्माता इन्द्रासन साहनी, सहायक निर्देशक रवीन्द्र चौहान एवं शीलेन्द्र प्रताप सिंह, सिनेमाटोग्राफी में लकी श्रीवास्तव व उग्रसेन, ड्रोन कैमरे पर सत्यम सिंह स्टिल फोटोशूट पर सूरज हैं। इस अवसर पर स्थानीय कलाकार नीतीश कुमार, शुभम सिंह, मुन्नी देवी दीपक, गणेश कुमार, सतीश साहनी आदि उपस्थित रहे।