Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puja Special Trains: गोरखपुर के रास्ते तीन और पूजा स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी, रेलवे बोर्ड की घोषणा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:54 AM (IST)

    रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते तीन नई पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जो मऊ से उधना सीतामढ़ी से आनंद विहार और गोमतीनगर से बेंगलुरु के बीच चलेंगी। यह फैसला दशहरा दीपावली और छठ पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लिया गया है। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी।

    Hero Image
    गोरखपुर के रास्ते तीन और पूजा स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते तीन और पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गोरखपुर होकर मऊ से उधना, सीतामढ़ी से आनंदविहार और गोमतीनगर से बेंगलुरु के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    दशहरा, दीपावली और छठ पर्व में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। रेलवे बोर्ड की पहल पर रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सभी ट्रेनें कुल 2024 अतिरिक्त फेरे में चलाई जाएंगी। बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 12000 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है, उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी किया जाना प्रारंभ हो चुका है।

    • 05017 मऊ-उधना साप्ताहिक पूजा स्पेशल 27 सितंबर से एक नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से सुबह 05.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन भटनी के रास्ते गोरखपुर से सुबह 09.30 बजे रवाना होकर ऐशबाग, कानपुर, कोटा, रतलाम होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12 बजे उधना पहुंचेगी।
    • 05018 उधना-मऊ साप्ताहिक पूजा स्पेशल 28 सितम्बर से 02 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को उधना से दोपहर बाद 03.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, बयाना, आगरा, कानपुर सेंट्रल और ऐशबाग होते हुए दूसरे दिन शाम को 07:40 बजे से गोरखपुर से छूटकर भटनी होते हुए रात 10:30 बजे मऊ पहुंचेगी।
    • 04016 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 29 सितम्बर से 30 नवम्बर तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रतिदिन दोपहर बाद 03.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन बरेली, लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:35 बजे गोरखपुर से छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज के रास्ते दोपहर बाद 03:00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
    • 04015 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 30 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक सीतामढ़ी से प्रतिदिन शाम 04.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर से रात 01:25 बजे छूटकर लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 06:15 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
    • 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरू-गोमतीनगर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 22 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरू से शाम 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन धारवाड़, घटप्रभा, सांगली, पुणे, भुसावल, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), प्रयागराज जंक्शन और वाराणसी के रास्ते गोरखपुर से चौथे दिन सुबह 06.50 बजे छूटकर 11:30 बजे गाेमतीनगर पहुंचेगी।
    • 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरू साप्ताहिक पूजा स्पेशल 26 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से दोपहर 12.20 बजे रवाना होगी। गोरखपुर से शाम 5:00 बजे छूटकर मऊ, वाराणसी, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), भुसावल पुणे, बेलगावि, हुब्बल्लि जंक्शन होते हुए चौथे दिन सुबह 08:15 बजे सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगुलुरु पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner