Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: गोरखपुर से एलटीटी के बीच 20 फेरे में चलेगी पूजा स्पेशल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 12:04 PM (IST)

    त्योहारों में मुंबई जाने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए रेलवे प्रशासन ने 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 फेरा में चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन गोरखपुर से 24 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी।

    Hero Image
    रेलवे ने स्पेशल ट्रेन 20 फेरा में चलाने की घोषणा की है।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों में मुंबई आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 फेरा में चलाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन गोरखपुर से 24 सितम्बर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा शयनयान श्रेणी के 08 कोच लगाए जाएंगे।

    - 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल गोरखपुर से रात 09:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, भोपाल, नासिक रोड होते हुए तीसरे दिन सुबह 07:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

    इसे भी पढ़ें-मां की जिद के आगे झुकी पुलिस, आठ महीने बाद खुला बेटे की हत्‍या का राज

    - 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल एलटीटी से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भोपाल, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए दूसरे दिन शाम 06:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    गोरखपुर के रास्ते छपरा से अमृतसर के बीच चलेगी स्पेशल 

    गोरखपुर : गोरखपुर और कप्तानगंज के रास्ते 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा त्योहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 फेरा में चलाई जाएगी। यह ट्रेन छपरा से 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 09:55 बजे रवाना होकर सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

    इसे भी पढ़ें- बिजनौर में तीन लोगों की जान लेने वाला गुलदार भी आएगा गोरखपुर Zoo

    अमृतसर से 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:45 बजे रवाना होकर सीतापुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 02:00 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच लगाए जाएंगे।