President Visit Gorakhpur: सर्किट हाउस के पांच किमी दायरे में ड्रोन, पतंग और गुब्बारे उड़ाने पर रोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के गोरखपुर दौरे के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एम्स और आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थलों को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है। 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और स्थानीय लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। सुरक्षा के तीन स्तर बनाए गए हैं ताकि राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एम्स के दीक्षा समारोह और आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतज़ाम किए हैं। सर्किट हाउस और कार्यक्रम स्थलों के आसपास का इलाका नो-फ्लाइंग ज़ोन घोषित कर दिया गया है, जहां ड्रोन, पतंग और गुब्बारे उड़ाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिले में जमीन से आसमान तक सुरक्षा का अभेद्य चक्र तैयार किया गया है। सर्किट हाउस और कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार का ड्रोन, पतंग या गुब्बारा उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा।
खुफिया एजेंसियों ने भी पूरी सतर्कता के साथ अपनी निगरानी बढ़ा दी है।राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था तीन स्तरों में विभाजित होगी।पहले घेरे में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल,दूसरे घेरे में एटीएस कमांडो और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण घेरे में राष्ट्रपति की विशेष सुरक्षा टीम होगी।
कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों, गांवों और मोहल्लों में रहने वाले लोगों का स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआइयू) द्वारा सत्यापन कराया जा रहा है। हर घर में रहने वालों का नाम, मोबाइल नंबर आदि रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। होटल, लाज और सराय में रुके लोगों की सूची तैयार की जा रही है और कार्यक्रम से दो दिन पहले वहां कड़ी चेकिंग की जाएगी।
चार हजार जवानों की ड्यूटी तय:
करीब 4000 पुलिसकर्मी, पीएसी और अर्धसैनिक बल के जवान कार्यक्रम स्थल, रूट और आसपास के क्षेत्रों में दो दिन पहले से ही तैनात कर दिए जाएंगे। डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से प्रतिदिन सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए दो रूट बनाए गए हैं, मुख्य रूट और वैकल्पिक (आपातकालीन)। दोनों रूटों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जरूरत के मुताबिक संख्या और बढ़ाई जाएगी।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगी है।सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल के पास दो दिन पहले ही फोर्स तैनात हो जाएगी। - अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।