Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    President Visit: गोरखपुर में 20 घंटे रहेंगे राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, यहां जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 04:49 PM (IST)

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम जारी हो गया है। उधर राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर गीता प्रेस व गोरखनाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी न रह जाए इसकी लगातार जानकारी ली जा रही है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम जारी। (फाइल फोटो)

    गोरखपुर, जागरण टीम। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के गोरखपुर दौरे का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राष्ट्रपति करीब 20 घंटे 15 मिनट तक गोरखपुर में रहेंगे। चार जून की दोपहर 12.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह 8.30 बजे मगहर के लिए रवाना होंगे। इस बीच कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति का काफिला सीधे सर्किट हाउस पहुंचेगा। यहां वह विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति शाम पांच बजे गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे। गीता प्रेस में राष्ट्रपति चुनिंदा लोगों को करीब 20 मिनट तक संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहने के बाद गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति करीब एक घंटे तक गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे और गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने के बाद लाइट एंड साउंड शो देखेंगे। यहां से राष्ट्रपति सर्किट हाउस पहुंचेंगे और 10 मिनट आराम करने के बाद रामगढ़ताल के किनारे नया सवेरा जाएंगे। राष्ट्रपति वहां करीब 20 से 25 मिनट रहेंगे। यहां से फिर सर्किट हाउस लौटेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को सुबह 8.30 बजे मगहर के लिए प्रस्थान करेंगे।

    गीता प्रेस के चारो ओर होगा अभेद्य सुरक्षा घेरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कार्यक्रम को लेकर गीता प्रेस में तैयारी तेज होने के साथ ही पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई है। आसपास के मकान में रहने वाले लोगों का सत्यापन करने के साथ ही आने- जाने वालों की निगरानी शुरु कर दी गई है। राष्ट्रपति की मौजदूगी के दौरान गीता प्रेस के साथ ही आसपास की मकानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।दरवाजे व खिड़कियों को बंद रखा जाएगा।

    यहां लग रहा राष्ट्रपति का पंडाल: गीता प्रेस के उत्तरी गेट के पास राष्ट्रपति का पंडाल लग रहा है। इससे सटे चहारदीवारी के उस पार सैकड़ों मकान है।जिसकी छत से पूरा परिसर दिखता है।एडीजी के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इसकी समीक्षा करने के साथ ही सुरक्षा की रणनीति तैयार की है। जिसके क्रम में मकान में रहने वालों का सत्यापन करने के साथ ही हाल के दिनों में बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ इलाके में गश्त कर रहे हैं। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने किराना अतिथि भवन में कार्यक्रम को लेकर स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक की।

    सजाया जा रहा गीताप्रेस, लग रहा पंडाल: गीताप्रेस में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन के दृष्टिगत तैयारियां तेज हो गई हैं। परिसर का रंग-रोगन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल लगाये जा रहे हैं। लीला चित्र मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। तापमान संतुलित करने के लिए टावर एसी लगाए जाएंगे।

    लीला चित्र मंदिर में चित्रों का दीदार कर सकते हैं राष्ट्रपति: पंडाल लगाने वाली फर्म को लीला चित्र मंदिर सजाने की जिम्मेदारी भी दी गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति 15-20 मिनट तक देवी- देवताओं के चित्रों के दर्शन कर सकते हैं। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि तीन जून तक हर हाल में सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। एडीएम फाइनेंस, एसपी सिटी आदि अधिकारियों ने गीताप्रेस में तैयारियों का जायजा लिया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने टेंट हाउस फर्म को आवश्यक निर्देश दिया।