Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महामहिम आ रहे हैं...स्‍वागत की तैयारी में जुटी गोरक्षनगरी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Dec 2018 08:30 PM (IST)

    गोरखपुर शहर को सजाया जा रहा है। राष्ट्रपति गोरखपुर आने वाले हैं। वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में शामिल होंगे।

    महामहिम आ रहे हैं...स्‍वागत की तैयारी में जुटी गोरक्षनगरी

    गोरखपुर, जेएनएन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारी में नगर निगम जी-जान से जुटा हुआ है। खासकर उन मार्गो को चमकाया जा जा रहा है जिधर से महामहिम का काफिला गुजरेगा। उनके काफिला में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए नगर निगम और प्रशासन ने योजना बनाई है। इसके मद्देनजर नगर निगम ने मोहद्दीपुर से पैडलेगंज तक न सिर्फ सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण हटाया बल्कि सौ कर्मचारियों को लगाकर नाला भी साफ करा दिया।
    प्रशासन एवं निगम के अधिकारी भी पूर दिन मुस्तैदी के साथ जुटे रहे। समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के स्थापना समारोह में शामिल होने के लिए महामहिम नौ दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। उनके दौरे को देखते हुए कई दिनों से सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी एवं सहायक नगर आयुक्त संजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मोहद्दीपुर से पैडलेगंज से अतिक्रमण हटाकर नालों की सफाई कराई गई। भारी फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमणकारी विरोध नहीं कर सके।
    दीवार पर आकर्षक कलाकृतियां धर्मशाला बाजार से लेकर गोरखनाथ तक सड़क को चकाचक किया जा रहा है। साथ ही धर्मशाला से लेकर तरंग क्रासिंग तक रेलवे लाइन के किनारे बनी दीवार पर आकर्षक कलाकृतियां बनाई जा रही है। इस कार्य में 15 लोगों को लगाया गया है। गोरखनाथ ओवर ब्रिज से गोरखनाथ मंदिर तक लगे स्टीट लाइट के खंभों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। निगम की आठ टीमें इस कार्य में जुटी हुई हैं। एयरपोर्ट से मोहद्दीपुर होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक साफ-सफाई के लिए 450 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसी तरफ नाला एवं इमरजेंसी गैंग को भी सफाई के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया है। महापौर सीताराम जायसवाल ने निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों से दो दिनों के भीतर तैयारियों पूरी करने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें