Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    President Visit Gorakhpur: सड़क किनारे खड़ी उम्मीदों से मिलने तीन बार गाड़ी से उतरीं राष्ट्रपति, CM योगी भी रहे साथ

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:40 AM (IST)

    गोरखपुर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत हुआ। शहरवासी सड़कों पर तिरंगा लेकर उमड़ पड़े। राष्ट्रपति ने लोगों से मिलने के लिए तीन बार अपना काफिला रोका बच्चों और महिलाओं से बातचीत की। असुरन चौराहे और स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे पर विशेष रूप से भारी भीड़ थी जहाँ लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे।

    Hero Image
    उत्साहित भीड़ को देख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वाहन से उतरकर महिलाओं व छात्राओं से बात की।-अभिनव राजन चतुर्वेदी

    सतीश पांडेय, जागरण गोरखपुर। शहर ने मंगलवार को जो दृश्य जिया, वह इतिहास बन गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा।हर गली-मोहल्ले, चौराहे के साथ ही सड़क किनारे लोग तिरंगा लेकर खड़े थे और सबके चेहरे पर उल्लास, आंखों में गर्व और होंठों पर भारत माता की जय के स्वर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति का काफिला जब सर्किट हाउस से निकलकर आयुष विश्वविद्यालय की ओर बढ़ा तो सड़क किनारे खड़े लोगों की पुकार पर तीन बार रुका।राष्ट्रपति गाड़ी से उतरकर सीधे लोगों के बीच पहुंच गईं। नज़दीक जाकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से मिलीं, हाथ मिलाया, संवाद किया और तस्वीरें भी खिंचवाईं।

    सुबर 10:40 बजे जैसे ही राष्ट्रपति का काफिला सर्किट हाउस से निकला पैड़लेगंज के समीप पहुंचा, सड़क के किनारे स्कूल ड्रेस में खड़े सैकड़ों बच्चों की टोली ने तिरंगा लहराकर स्वागत किया। उनके चेहरे पर उमंग और उत्साह देख राष्ट्रपति ने काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतर गईं। सुरक्षाबलों ने रास्ता बनाया, और वह सीधे बच्चों के पास पहुंचीं।

    बच्चों से हाथ मिलाया, उनके चेहरों पर स्नेह से हाथ फेरा और कई बच्चों के साथ सेल्फी ली। महिलाएं और शिक्षिकाएं खुशी से झूम उठीं। राष्ट्रपति की सादगी और अपनापन देखकर वहां मौजूद लोग अभिभूत हो गए। एक बुजुर्ग महिला, जो बच्चों के साथ खड़ी थीं, ने कहा हमने टीवी पर राष्ट्रपति को देखा था, पर आज उनके सामने खड़े हैं और उन्होंने हमारे पोते के सिर पर हाथ फेरा... ये सपना नहीं, हकीकत है।

    यहां से निकलने के बाद राष्ट्रपति का काफिला जैसे ही असुरन चौराहे पर पहुंचा वहां पहले से कतारबद्ध खड़े स्कूली छात्र-छात्राएं और महिलाएं तिरंगा लेकर राष्ट्रपति के स्वागत में तैयार थीं। भीड़ को देखकर एक बार फिर राष्ट्रपति ने काफिला रुकवाया और गाड़ी से उतर कर सीधे जनता के पास पहुंच गईं। इस बार भी वही आत्मीयता, वही सहजता।

    महिलाएं राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ में थीं, और राष्ट्रपति भी हर मुस्कान का सम्मान कर रही थीं। पीछे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां पहुंचे और लोगों से संवाद किया। असुरन चौराहे पर स्वागत का यह दृश्य इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

    स्वागत में खड़े लोगों ने अपने फोन से फोटो और वीडियो बनाकर तुरंत शेयर किया। तीसरी बार राष्ट्रपति ने तब काफिला रोका स्पोर्ट्स कालेज चौराहे पर तब रुकवाया जब वह आयुष विश्वविद्यालय के कार्यक्रम से गोरखनाथ मंदिर जा रही थी। स्पोर्ट्स कालेज चौराहे पर हजारों की संख्या में बच्चे, महिलाएं और स्थानीय लोग स्वागत के लिए खड़े मिले।

    भारत माता की जय, वंदे मातरम् और राष्ट्रपति जी आपका स्वागत है के नारों के बीच पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर था। राष्ट्रपति यहां भी उतरीं, सभी से अभिवादन स्वीकार किया और कई बच्चों से बात की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस स्वागत यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चले। हर जगह उन्होंने भी लोगों से संवाद किया।