Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: सभी ट्रेनों में लगेंगे सीसी कैमरे, इस ट्रेन से हुई शुरुआत

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 08:57 PM (IST)

    गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनों की रेक में सीसी कैमरे लगने लगे हैं। प्रथम चरण में गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली हमसफर एसी एक्सप्रेस की सभी रेक में कैमरे लग चुके हैं। अब दूसरी ट्रेनों में भी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    रेलवे सभी ट्रेनों में सीसी कैमरे लगाने जा रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Indian Railways: अब ट्रेनों में भी यात्री कैमरे की नजर में रहेंगे। यात्री पूरी तरह सुरक्षित तो होंगे ही, छेड़खानी, छिनैती, चोरी, लूट, पाकेटमारी, जहरखुरानी और चेन स्नेचिंग आदि की घटनाओं पर भी पूरी तरह से अंकुश लगेगा। रेलवे स्टेशनों की तरह नए अति आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) एसी कोचों में भी सीसी कैमरे लगने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए लिंक हाफमैन बुश कोचों में लगने लगे सीसी कैमरे, इकोनामी एसी कोच में भी लगेंगे

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर से बनकर चलने वाली ट्रेनों की रेक में सीसी कैमरे लगने लगे हैं। प्रथम चरण में गोरखपुर से आनंदविहार के बीच चलने वाली हमसफर एसी एक्सप्रेस की सभी रेक में कैमरे लग चुके हैं। अब दूसरी ट्रेनों में भी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में लगने वाले इकोनामी एसी कोचों में भी कैमरे लगाने की योजना है। जानकारों के अनुसार नए सभी एलएचबी एसी कोचों में निर्माण के समय ही सीसी कैमरे लग जा रहे हैं।

    आने वाले दिनों में सभी कोचों में कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। एक कोच में दोनों गेटों पर दो-दो तथा अंदर चार कैमरे लग रहे हैं। कैमरे गेट से लगायत अंदर की हर गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। अब तो इन कैमरों की उपयोगिता भी सामने आने लगी है। गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर आनंदविहार जाने के लिए खड़ी हमसफर एक्सप्रेस के बी 16 नंबर के कोच में महिला से की गई छेड़खानी व लूट की घटना का पर्दाफाश हो गया है। सीसी कैमरे के जरिये बदमाश जीआरपी के गिरफ्त में है। जानकारों के अनुसार कैमरों के लग जाने से एक तो इस तरह की घटना नहीं होगी, अगर होती भी है तो उसका पर्दाफाश हो जाएगा।

    इंजनों में भी लग रहे हैं सीसी कैमरे

    पूर्वोत्तर रेलवे के इंजनों में भी सीसी कैमरे लगने लग हैं। परीक्षण के लिए पांच इलेक्ट्रिक इंजनों में कैमरे लग चुके हैं। प्रयोग सफल रहा तो आने वाले दिनों में सभी इंजनों में कैमरे लगाए जाएंगे। नई व्यवस्था के तहत इंजन में छह कैमरे लगाए जाने हैं। चार कैमरे इंजन के अंदर दोनों छोर पर एक-एक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। दो कैमरे इंजन के आगे लगेंगे, जिनकी निगाह रेल लाइनों पर होगी। इंजन ही नहीं पटरियां भी कैमरे की जद में होंगी।

    रेलवे के लिए यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सर्वोपरि है। इसी क्रम में हमसफर ट्रेन की रेक के कोचों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा में सुधार हुआ है। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे।