Exclusive: नेपाली बदमाशों को भारत लाने की तैयारी, अधिकारियों ने दिया था सहयोग का आश्वासन
महराजगंज बलरामपुर बहराइच मेरठ गौतमबुद्धनगर बरेली जिले में वांछित इन अपराधियों के बारे जानकारी देने पर नेपाली अधिकारियों की ओर से सहयोग का आश्वासन भी मिला। बैठक की कार्यवृत्ति पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को भेजी थी। इसका संज्ञान लेते हुए फरार चल रहे बदमाशों का प्रत्यर्पण कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है।

सतीश पांडेय, गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में अपराध करने वाले नेपाल के 11 अपराधियों को प्रत्यर्पण के जरिये भारत लाने की तैयारी है। हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, दुष्कर्म व अपहरण के इन आरोपितों को पुलिस सरगर्मी से ढूंढ रही है।
नेपाल में ठिकाना चिह्नित होने के बाद इनके प्रत्यर्पण के लिए पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। फरवरी के अंतिम सप्ताह में भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में पुलिस अधिकारियों ने इन बदमाशों के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया था।
महराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बरेली जिले में वांछित इन अपराधियों के बारे जानकारी देने पर नेपाली अधिकारियों की ओर से सहयोग का आश्वासन भी मिला। बैठक की कार्यवृत्ति पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को भेजी थी।
इसका संज्ञान लेते हुए फरार चल रहे बदमाशों का प्रत्यर्पण कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। दंपती को पांच वर्ष से ढूंढ रही महराजगंज पुलिस: महराजगंज जिले के बृजमनगंज में पांच वर्ष पहले लेहड़ा बाजार के रहने वाले घनश्याम गिरी की घर में ही हत्या कर दी गई।
पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या कर साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि नेपाल के कपिलवस्तु, तौलिहवा के बसंतपुर में रहने वाले दिनेश गिरी ने पत्नी व एक किशोरी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। किशोरी को महराजगंज थाना पुलिस ने जेल भेज दिया। दिनेश गिरी व पत्नी विमला अभी तक फरार हैं।
प्रत्यर्पण की सूची में इन बदमाशों का भी नाम
जिन बदमाशों को प्रत्यर्पण के जरिये भारत लाने की तैयारी है, उनमें बलरामपुर में हत्या की कोशिश के आरोपित नेपाल के दांग जिला स्थित कोयलाबास में रहने वाले गयासुद्दीन व इमरान, बहराइच के नानपारा में लूट करने के आरोपित नेपाल के जैसपुर में भंसार के पीछे रहने वाले शफीक व शकील का नाम शामिल है।
मेरठ के टीपीनगर में चोरी के आरोपित नेपाल के कैलाली जिला के सुरेंद्र काटुवाल उर्फ बिलकिट्स, डोटी जिला के लस्कर गांव के बीर बहादुर व लाल सिंह भुल की दो वर्ष से तलाश चल रही है।
बरेली के अमरोहा देहात कोतवाली क्षेत्र में हत्या व लूट करने के आरोपित अच्छाम जिला के प्रकाश बोहरा, कैलाली के नरेंद्र उर्फ नारायण और गौतमबुद्ध नगर जिले में अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोपित रुपनदेई जिले के सुमित को पुलिस दो वर्ष से ढूंढ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।