गोरखपुर में रामगढ़ ताल की जमीन पर भी कब्जा, बन गए मकान Gorakhpur News
उन्होंने नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह को कब्जा करने वालों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि रामगढ़ताल की जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिया गया है।

गोरखपुर, जेएनएन। मोहद्दीपुर मलिन बस्ती में रामगढ़ ताल की भूमि पर कब्जा कर कई लोगों ने मकान बनवा लिया है। इसकी जानकारी नगर आयुक्त को बुधवार को उस वक्त हुई जब वह निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि मलिन बस्ती में काफी लोगों ने ताल की जमीन पर कब्जा कर रखा है। नगर आयुक्त ने कब्जा खाली कराकर निर्माण ध्वस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह को कब्जा करने वालों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि रामगढ़ताल की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने के साथ ही वहां रहने वाले नागरिक गंदगी भी सीधे ताल में डाल रहे थे। इससे पानी गंदा हो रहा है।
यहां पर नालों पर भी अतिक्रमण
बारिश का मौसम शुरू होने के पहले शहर में जलभराव की समस्या का समाधान कराने के लिए नगर आयुक्त आशीष कुमार सुबह ही निरीक्षण पर निकल गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश रस्तोगी के साथ उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इलाके में नालों की स्थिति देखी। महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर दो क्षेत्र में नालों पर अतिक्रमण देख नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने अतिक्रमण को ध्वस्त कर नालों की सफाई के निर्देश दिए। सरस्वतीपुरम कॉलोनी में कई नाले टूटे मिले।
मीट मछली वालों ने नहीं हटाई दुकान
रामगढ़ताल के वेटलैंड में मोहद्दीपुर के आरकेबीके के पास कब्जा कर मीट मछली की दुकान खोलने वालों ने बुधवार को भी अतिक्रमण नहीं हटाया। यहां तीन दिन से नगर निगम प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा है। नगर आयुक्त ने ताल के बिल्कुल सटकर हुए अतिक्रमण को गिरा कर सामान कब्जे में लेने के निर्देश दिए हैं।
ठीका की जानकारी दे जताया विरोध
रामगढ़ताल के किनारे अतिक्रमण हटाने के दौरान एक युवक ने मछली का ठीका मिलने की बात कह कर कार्यवाही का विरोध किया। इस पर नगर आयुक्त ने कागजात लेकर उसे कार्यालय में आने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।