महराजगंज में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच चोर गिरफ्तार
पुलिस ने मुठभेड़ में फरेंदा थाने के हिस्ट्रीशीटर व बाइक चोरी का मुख्य सरगना युनूस समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर 11 बाइक बरामद किया है जबकि एक आरोपित मौके से भाग निकला। सभी आरोपित गोरखपुर और महराजगंज क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल में ठिकाने लगाते थे।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाने की पुलिस ने मुठभेड़ में फरेंदा थाने के हिस्ट्रीशीटर व बाइक चोरी का मुख्य सरगना युनूस समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर 11 बाइक बरामद किया है, जबकि एक आरोपित मौके से भाग निकला। सभी आरोपित गोरखपुर और महराजगंज क्षेत्र से बाइक चोरी कर नेपाल में ठिकाने लगाते थे, कभी-कभार नेपाल न भेज पाने की स्थिति में पीपीगंज में बाइक को काटकर उसका पार्ट बेचने का भी काम करते थे। बाइक चोरी के मामले में मुख्य आरोपित की युनूस की तस्वीरें कई सीसीटीवी फुटेज में पहले से भी कैद है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया।
सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुबह पुरंदरपुर थानेदार रवि कुमार राय को सूचना मिली थी कि बाइक चोरी के मामले में वांछित आरोपित युनूस अपने साथियों के साथ फरेंदा क्षेत्र की ओर जा रहा है। सूचना पाकर थानेदार ने फरेंदा पुलिस को सूचना देते हुए आरोपित की घेराबंदी के लिए पुरंदरपुर और फरेंदा थानाक्षेत्र के बार्डर पर कोट कम्हरिया के पास दो बाइक पर सवार छह आरोपितों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख युनूस ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ से आ रही फरेंदा पुलिस ने उसे घेर लिया। दोनों थानों की पुलिस टीम ने फरेंदा थाना क्षेत्र के युनूस समेत गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुरवा निवासी चंदन जायसवाल, चरलहां नौतनवा निवासी श्यामलाल यादव, बहादुरशाह नगर नौतनवां निवासी संतोष पांडेय और बाबू पैसिया नौतनवां निवासी राजकुमार साहनी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से छठवां आरोपित वाजिद अली फरार हो गया। पांचों आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 11 बाइक की बरामदगी भी कर ली है।
जेल भेजे गए आरोपित
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर युनूस समेत पांचों आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ चोरी और पुलिस पर हमला किए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में भेजा गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया है। शेष फरार आरोपित वाजिद अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
कार्रवाई की टीम में यह रहे शामिल
बाइक चोर गिरोह के पर्दाफाश में पुरंदरपुर थानेदार रवि कुमार राय, फरेंदा थानेदार गिरिजेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, पंकज शाही, बृजेश सिंह, अमीर सिंह, अभिषेक यादव, राणा प्रताप, वीरेंद्र बहादुर राय, मोहम्मद इस्माइल, अशरफ अली, शंकर सिंह, बृजेश राव, विवेक शर्मा और मोहम्मद कैफ शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।