Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कारनामा, हेलमेट न पहनने पर काटा ट्रक चालक का चालान Gorakhpur News

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Sep 2020 01:33 AM (IST)

    गोरखपुर पुलिस ने अजीब कारनामा किया है। पुलिस ने हेलमेट न पहनने पर एक ट्रक चालक का चालान काट दिया। एसपी ने इसे मानवीय चूक बताया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस का कारनामा, हेलमेट न पहनने पर काटा ट्रक चालक का चालान Gorakhpur News

    गोरखपुर, जेएनएन। ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट न पहनने में ट्रक चालक का चालान काट दिया है। दो दिन पहले ट्रक का फिटनेस कराने ट्रांसपोर्टर आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो चालान कटने की जानकारी हुई। बुधवार को वह पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन चालान कर अपना कोरम पूरा करने के चक्कर में यातायात पुलिस का रोजाना ही एक नया मामला सामने आता है। जिस तरह से पुलिस चालान के मामले में कार्रवाई कर रही है उससे तो अब यही लगता है कि दो पहिया वालों पर सख्ती कम कोरम पूरा करने का काम ज्यादा हो रहा है। राजघाट के टीपी नगर में रहने वाले मानवेंद्र प्रताप सिंह के नाम से एक ट्रक है। 30 अक्‍टूबर 2019 को नौसढ़ में ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। दो दिन पहले मानवेंद्र ट्रक का फ‍िटनेस कराने आरटीओ कार्यालय पहुंचे तो चालान बाकी होने की जानकारी हुई। ट्रैफिक कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि गाड़ी चालक के हेलमेट न पहनने के आरोप में चालान कटा है। चालान राशि जमा न होने पर कागज कोर्ट भेज दिया गया है। एसपी ट्रैफिक आशुतोष शुक्‍ल ने बताया कि बताया कि मानवीय भूल की वजह से ऐसा हुआ है।

    24 घंटे बंद रहेगा एसपी सिटी कार्यालय

    एसपी सिटी कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसकी वजह से 24 घंटे के लिए कार्यालय बंद कर दिया गया है। गुरुवार को कार्यालय खुलेगा।एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पेशी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय को नियमानुसार सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया है।

    एसएसपी ने किया थाने का निरीक्षण

    एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने मंगलवार को चिलुआताल थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच कर थानेदार को लंबित विवेचना जल्द निपटाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने थाने पर लगाई गई हेल्प डेस्क पर अपना टेम्परेचर चेक कराया। उन्होंने अधीनस्थों को थाने की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। सुबह 11 बजे थाने पहुंचे एसएसपी करीब एक घंटे तक थाने में रहे।