Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोर को जबरन खिला दिया जहर, मेडिकल कालेज में मौत Gorakhpur News

    By Rahul SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 09:20 AM (IST)

    सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के धनुवाडीह निवासी राष्ट्रपति पांडेय ने भवानीगंज पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र को मारने-पीटने व विषाक्त पदार्थ खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाया है। इलाज के दौरान बेटे ने मारने-पीटने वालों के नाम बताया था।

    Hero Image
    धनुवाडीह गांव निवासी अनुराग पांडेय। फाइल फोटो

    गोरखपुर, जेएनएन : सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के धनुवाडीह निवासी राष्ट्रपति पांडेय ने भवानीगंज पुलिस को तहरीर देकर अपने पुत्र को मारने-पीटने व विषाक्त पदार्थ खिलाकर जान से मारने का आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि इलाज के दौरान उनके बेटे ने मारने-पीटने वालों के नाम बताते हुए पूरी घटना की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद में लोगों ने खिला दिया जहर

    भवानीगंज पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि उनका बेटा (15) अनुराग पांडेय बुधवार 17 मार्च को सामान लेने बयारा गया था। गांव के बाहर परसपुर के पास स्थित बौद्ध विहार के निकट पूर्व में हुए विवाद को लेकर परसपुर के कुछ लोग गोलबंद खड़े थे। उन्होंने अनुराग को बुरी तरह मारा-पीटा और जबरिया विषाक्त पदार्थ खिला दिया। घर पहुंचने पर जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पहले बेवां सीएचसी फिर जिला अस्पताल बस्ती व अंत में गोरखपुर ले गए। 19 मार्च को गोरखपुर मेडिकल कालेज में उसकी मौत हो गई। इससे पहले उसने घटना के बारे में स्‍वजनों को बताया था। घटना को अंजाम देने वालों के नाम भी बताए। 20 मार्च को पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज उमेश शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर मृतक अनुराग के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। इस आधार पर पुलिस छानबीन कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।

    टेंपो पलटने से युवक की मौत

    टेंपो पलटने से पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम पैडी खुर्द निवासी 45 वर्षीय बबलू यादव की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। बबलू अपने टेंपो चालक एक साथी के साथ तिलौली से आ रहे थे। वाहन में सिर्फ दो लोग ही  सवार थे। चौराहे से मात्र दो सौ मीटर दूर पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित हो पलट गया।  चालक को हल्की चोट आई पर बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ने उसके घर पहुंच घटना की जानकारी दी। स्वजन उसे बस्ती अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्‍ते में उसकी मौत हो गई।