Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMFBY: किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है यह योजना, घर बैठे कर सकते हैं आवेदन- यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 07:32 PM (IST)

    कड़ी परिश्रम करने वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं दी जा रही हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत है। ऐसे में PMFBY योजना भी सरकार के खास योजनाओं में से एक है। आइए हम आपको इसकी उपयोगिता बताते हैं।

    Hero Image
    PMFBY: किसानों के लिए बड़े काम की है पीएम फसल बीमा योजना। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जेएनएन। खेती-किसानी को पूरी दुनिया में सबसे मेहनती काम कहा जाता है। हालांकि किसानों की मेहनत को कम करने के लिए समय के साथ ही विभिन्न प्रकार की मशीनरी का भी अविष्कार हो रहा है। ऐसे में उनका काम तो आसान हो रहा है लेकिन किसानों को कभी मौसम की मार तो कभी प्राकृतिक आपदाओं की मार पड़ती रहती है। जिसके चलते कई बार किसान अपनी पैदावार से लाभ नहीं ले पाते हैं। वहीं भारत सरकार किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में सरकार ने 2016 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरूआत की थी। आइए हम आपको इस लेख के जरिये बताते हैं कि इस योजना का उद्देश्य क्या था और इससे वंचित किसान कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है योजना का उद्देश्य

    • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य है कि किसान कम से कम कर्ज का बोझ उठाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर कृषि से अपनी आमदनी बढ़ा सकें।
    • सरकार की कोशिश है कि प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलने वाले किसानों को PMFBY के तहत राहत दी जा सके।
    • किसानों की कृषि में रूचि बनाए रखने के प्रयास और स्थायी आमदनी उपलब्ध कराने का प्रयास भी इस योजना का उद्देश्य है।
    • कृषि कार्यों के लिए नई- नई तकनीक से उत्पादित मशीनरी को अपनाने और उसके लिए प्रोत्साहित करना भी योजना का उद्देश्य है।

    PMFBY से मिलता है ये लाभ

    • इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में बीमा प्रीमियम काफी कम रखा गया है।
    • किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2 फिसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिए 1.5 फिसदी प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

    PMFBY का लाभ लेने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

    • इस योजना का लाभ लेने के लिए फसल की बुआई के 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरना जरूरी है।
    • फसल कटाई के 14 दिन के बीच अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान पहुंचता है तो आप बीमा का लाभ उठा सकते हैं।
    • किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा से नुकसान पहुंचा है तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।

    PMFBY का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं आवेदन: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकता है। इस योजना का आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां आपको मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। हालांकि ऑफलाइन आवेदन करने के लिए किसी भी नजदीकी बैंक से इस बीमा योजना का आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

    • राशन कार्ड।
    • बैंक खाता नंबर जो आधार से लिंक हो।
    • पहचान पत्र।
    • किसान का एक पासपोर्ट साइज फोटो।
    • खेत का खसरा नंबर।
    • किसान का निवास प्रमाण पत्र।
    • अगर खेत किराये पर लिया गया है तो खेत के मालिक के साथ इकरार नाम की फोटो कॉपी।

    ये है आवेदन का तरीका

    • PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाएं।
    • होमपेज पर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
    • यहां अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें और यदि आपका खाता नहीं है तो अतिथि किसान के रूप में लॉगिन करें।
    • यहां जरूरी विवरण जैसे- नाम, पता, आयु, राज्य आदि दर्ज करें।
    • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    comedy show banner
    comedy show banner