Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग कर लोगों ने लिया स्वस्थ रहने का मंत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 01:30 AM (IST)

    जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग जीवन जीने की एक बहुआयामी शैली है।

    Hero Image
    रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग कर लोगों ने लिया स्वस्थ रहने का मंत्र

    रविंद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग कर लोगों ने लिया स्वस्थ रहने का मंत्र

    देवरिया: रविंद्र किशोर स्पोर्टस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को जनपद स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी व प्रबुद्धजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने योग किया व स्वस्थ रहने का मंत्र लिया। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग संजीव कुमार गोंड ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा रही है। ऋषि मुनि योग के माध्यम से परमात्मा से जुड़ते थे, आज मनाए जा रहे इस विश्व योग दिवस की मान्यता दिलाने का श्रेय भारत को है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग जीवन जीने की एक बहुआयामी शैली है, यह देश की प्राचीनतम पद्धति के साथ हमारी संस्कृति एवं सभ्यता की एक पहचान है। इस दौरान आसन यथा-प्रणायाम, दंडासन, भद्रासन, पदमासन, खड़ासन, अनुलाम, विलोम, मकरासन, वृजासन, बज्रासन, पवन मुक्तासन, श्वासन, शितली प्रणायाम आदि का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.अंतर्यामी सिंह, सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, मुख्य राजस्व अधिकारी अमृलाल बिंद, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, नीरज शाही, सीएमओ डा.आलोक पांडेय, बीएसए संतोष कुमार राय, डीपीआरओ अविनाश कुमार, ईओ रोहित सिंह समेत अन्य अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे। योगाभ्यास के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह यहां अलग पोषाक में नजर आए। धोती पहनकर वह इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। आकर्षण का केंद्र रहे। महिलाओं व बच्चों में दिखा उत्साह योगाभ्यास को लेकर स्टेडियम में महिलाओं व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुबह पांच बजे ही स्टेडियम अपने ड्रेस में पहुंच गईं। इसके अलावा विभिन्न विद्यालय के स्कूली छात्रों ने भी योगाभ्यास किया। महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग टाउन हाल स्थित शिशु मांटेसरी में भी योगाभ्यास किया गया। यहां जिलाधिकारी की पत्नी व आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने योग किया। श्रीमती सिंह ने कहा कि योग को अपने जीवन में उतारे। हर दिन योग करें, इससे शरीर स्वस्थ रहेगा। इस दौरान भारती शुक्ला, नलिनी सिंह, नीरज शुक्ला, डा.अवधेश मिश्रा, ममता सिंह, महिमा वर्मा, पूनम तिवारी मौजूद रही। सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर देवरिया खास में योगाभ्यास किया गया। उधर हाटा रोड स्थित एजेंट एकेडमी आफ साइंस में भी योगाभ्यास किया गया। शहर से सटे सोंदा स्थित सनबीम स्कूल में भी योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग गुरु डा. विवेकानंद मिश्र ने लोगों को योगाभ्यास कराया। बीआरडी पीजी कालेज में भी योगाभ्यास कराया गया। गुरुकुल मिशन स्कूल में निदेशक बी. तिवारी के नेतृत्व में बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। स्कालर्स पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कालेज, एसएसबीएल इंटर कालेज, बीआरडी इंटर कालेज, महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज, संत विनोबा पीजी कालेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। दी कलेक्ट्रेट सेंट्रल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में भी योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। 49वीं उत्तर प्रदेश वाहनी एनसीसी से संबद्ध राजकीय पालीटेक्निक में भील योगाभ्यास कराया गया। स्वस्थ जीवन के लिए योग वरदान स्वरूप देवरिया: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइटीआइ परिसर में योगाभ्यास किया गया। इस दौरान मकरासन, ताड़ासन, भुजंगासन, शवासन सहित विभिन्न योग किया गया। स्वयंसेवक हरीश मिश्र ने कहा कि आज मनुष्य की जिंदगी कितनी व्यस्त हो गई है तथा बदलती पर्यावरणीय परिस्थितियां उसके जीवन को और दुष्कर बनाती जा रही हैं। ऐसी परिस्थिति में यदि हमें स्वस्थ रहना है तो इसके लिए ध्यान-योग प्राणायाम करना ही एकमात्र सर्वोत्तम उपाय है और स्वस्थ जीवन के लिए योग वरदान स्वरुप है। इस अवसर पर लक्ष्मी शंकर पांडेय, शेष मुनि पाण्डेय, ओमप्रकाश त्रिपाठी, प्रवीण मिश्र, विनोद सिंह, नवनीत मालवीय, ऋजु मालवीय, विशाल, अभिषेक, कृष्णा, मनोज कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें