Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #Dream_Girl : आई और छा गई शोले की बसंती, एक नजर देखने को बेताब रहे लोग

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 10:11 AM (IST)

    ड्रीमगर्ल आई थीं भाजपा का झंडा बुलंद करने लेकिन लोग उन्‍हें सुनना नहीं उन्‍हें देखना चाहते थे और उनके मुंह से राजनीतिक बातें नहीं बल्कि शोले का डायलाग सुनना चाह रहे थे।

    #Dream_Girl : आई और छा गई शोले की बसंती, एक नजर देखने को बेताब रहे लोग

    गोरखपुर, जेएनएन। वह आई थीं भाजपा का झंडा बुलंद करने, लेकिन आज लोग उन्‍हें सुनना नहीं देखना चाहते थे और उनके मुंह से राजनीतिक बातें नहीं बल्कि शोले का डायलाग सुनना चाह रहे थे। ड्रीमगर्ल हेमामालिनी ने भी लोगों की नब्‍ज को पहचाना और अपने आप को लोगों से जोड़ा। उन्‍होंंने मंच से फ‍िल्‍मी डायलाग तो नहीं बोला लेकिन हाव भाव से बता गईं कि वह नेत्री कम और अभिनेत्री ज्‍यादा हैं। संतकबीर नगर के मेहदावल में अतुल मिश्रा ने हेमामालिनी के हाव भाव को अपने कैमरे में कैद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेंहदावल के जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज में संतकबीर नगर के बीजेपी प्रत्‍याशी प्रवीन निषाद के पक्ष में जनसभा करने आईं सिने तारिका हेममालिनी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहे। क्‍या बूढे क्‍या नौजवान, सभी शोले फ‍िल्‍म की अदाकारा बसंती को अपने मोबाइल में कैद कर लेना चाहते थे। हेमामालिनी का ग्‍लैमर कुछ इस कदर हावी रहा कि मंच के करीब लोग पुलिस से धक्‍क-मुक्‍की करके भी उनको एक पल निहार लेना चाहते थे।

    हेमामालिनी ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले जैसे ही कहा राधे-राधे, मैं मथुरा की सांसद हेमामालिनी हूं, लोग बैरिकेटिंग को फांद कर उनके करीब आने के लिए पुलिस कर्मियों से गुत्‍थम गुत्‍था हो गए। पुलिस कर्मियों ने लोगों को मुश्किल से काबू में किया।

    मंच पर बैठीं फ‍िल्‍म अभिनेत्री कभी चश्‍में को पोछतीं तो कभी अपने बाल को पेंसल को ठीक करतीं। उनकी हर अदा को युवा जी भरकर निहार रहे थे। लोग अपने मोबाइल के गैलरी में उनको हमेशा के लिए सुरक्षित कर लेना चाहते थे। शुरुआत में हेमामालिनी मंच पर कुछ असहज नजर आईं लेकिन फ‍िर जब वो सहज हुईं तो जगतगुरु मैदान पर जमकर तीर चलाए। आज के पांच वर्ष पहले इसी मैदान पर फ‍िल्‍म अभिनेता शत्रुघन सिन्‍हा आए थे तो लोगों को खामोश कहकर अपना बना लिया था इसी प्रकार राधे राधे का संबोधन करके हेमामालिनी ने लोगों का दिल जीत लिया सभी बस बसंती को एकटक देखते रहे।

    अपने बीच पाकर गदगद हुए लोग

    बस्‍ती के कप्तानगंज में ड्रीमगर्ल को देखने पहुंचे लोग उन्हें अपने बीच पाकर गदगद थे। भाजपा सांसद के तौर पर उनकी प्रसिद्धि चाहे जो हो लेकिन उम्र को पीछे छोड़ एक सदाबहार कलाकार के रूप में वे आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं यह साफ दिखाई दिया। रैली स्थल पर हर उम्र वर्ग के लोगों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि उनका फिल्मी क्रेज अभी भी लोगों के दिलों में बरकरार है। हर कोई शोले की बसंती को एक बार नजदीक से देख लेना चाहता था।

    जैसे ही हेमा मालिनी का हेलीकाप्‍टर हेलीपैड पर उतरा वहां मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। उन्हें देखने सुनने पहुंचे लोगों की ओर से उनसे बसंती फिल्म के डायलाग सुनाने का भी अनुरोध किया जाता रहा हालांकि उन्हें निराशा हुई।

    एक झलक पाने की खातिर बेताब रहे लोग

    ड्रीमगर्ल को एक बार देखने के लिए लोग दोपहर एक बजे तक भयंकर गर्मी में तपते रहे। जिसे पांडाल में जगह नहीं मिल पाई वे छज्जों व दीवारों पर खड़े होकर हेमा मालिनी को देखते व सुनते रहे।

    लोगों की भीड़ देखकर उत्साहित हेमामालिनी ने भी चारों तरफ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान हेलीपैड से लेकर मंच तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

    कुशीनगर में गिनाईं मोदी की उपलब्धियां
    कुशीनगर में भाजपा नेत्री सिने स्टार हेमामालिनी ने कहा कि मैं मथुरा की गोपी हूं। आपने हमें मतलब भाजपा को इतनी शक्ति दी है कि आज पूरा विपक्ष डर रहा है। उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को गैस चूल्हा दिया गया है।

    मोदी के पास 56 इंच का सीना है तो एक अच्छा दिल भी है। आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने वाले प्रधानमंत्री हैं मोदी है। देश को सम्मान व सुरक्षा देने का काम मोदी ने किया है। एक तरफ देश का भविष्य सुधारने में मोदी जुटे हैं तो विपक्ष मोदी को हटाने के लिए जुटा है।

    इसको आपको समझना होगा। वह कुशीनगर के खड्डा में भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दूबे के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रही थीं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप