गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मिलने पहुंचे फरियादी
गोशाला में करीब आधा घंटा बिताने के बाद वो तड़के ही मंदिर पहुंच गए, 50 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
गोराखपुर (जेएनएन)। गोररखनाथ मंदिर में सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या सामान्य रही। हमेशा की तरह ही उन्होंने दिन की शुरुआत गुरु गोरखनाथ और गुरु अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना के साथ की।
गोशाला में करीब आधा घंटा बिताने के बाद वो तड़के ही मंदिर पहुंच गए। 50 से अधिक फरियादियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में 'भारत की सनातन संस्कृति में राष्ट्र एवं राष्ट्रवाद' विषय पर साप्ताहिक संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह संगोष्ठी ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ के पुण्यतिथि समारोह के तहत आयोजित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।