Gorakhpur Railway Station स्टेशन पर खुले टेराकोटा के दो मॉडल स्टाल, यात्रियों को लुभा रहीं कलाकृतियां
मॉडल स्टालों पर टेराकोटा की कलाकृतियां क्षेत्र के माटी की खुशबू बिखेर रहीं हैं। विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं ओएसओपी को बढ़ावा देने के लिए इन स्टालों को नियमित करने की तैयारी चल रही है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) पर टेराकोटा (Terracotta) के दो माडल स्टाल खुल गए हैं। स्टाल पर बिकने वाली कलाकृतियां क्षेत्र के माटी की खुशबू बिखेर रही हैं। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) के स्टाल एक ही स्वरूप (मॉडल) के तैयार हो रहे हैं, ताकि यात्रियों को स्टाल खोजने में कोई दिक्कत न हो। वे मॉडल को देखकर स्टाल की पहचान कर सकें और क्षेत्र के प्रमुख उत्पाद को खरीद सकें।
OSOP को बढ़ावा देने के लिए स्टालों को नियमित करने की तैयारी
ओएसओपी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे प्रशासन न्यूनतम दर पर स्टाल आवंटित कर रहा है। स्टेशनों के प्रमुख स्थलों पर स्टाल महज पांच सौ रुपये में 15 दिन के लिए आवंटित हो रहे हैं। गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर खुलने वाले स्टालों को नियमित करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
यात्रियों का बढ़ रहा रुझान
खुल रहे मॉडल स्टालों की तरफ यात्रियों का धीरे-धीरे रुझान बढ़ रहा है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित स्टाल पर बैठे प्रदीप ने बताया कि लोग टेराकोटा की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। अधिकतर लोग कलाकृतियों को देखकर प्रभावित हो रहे तो कुछ खरीदते भी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के 29 स्टेशनों पर माडल स्टाल के लिए ओएसओपी निर्धारित हो गया है, जिसमें लखनऊ मंडल के पांच, वाराणसी मंडल के सात और इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशन शामिल हैं।

266 स्टोशनों पर लगाए जाएंगे स्टाल
गोरखपुर स्टेशन के लिए टेराकोटा का चयन हुआ है। छोटे-बड़े कुल 266 स्टेशनों पर ओएसओपी के स्टाल लगाए जाने हैं। जिनमें लखनऊ मंडल के 94, वाराणसी के 101 तथा इज्जतनगर मंडल के 71 स्टेशन शामिल हैं। क्षेत्रीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने, उन्हें हर घर पहुंचाने तथा कुम्हारों, शिल्पकारों, बुनकरों, किसानों और व्यवसाइयों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रेल मंत्रालय ने वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की योजना बनाई है। आम बजट में इसकी घोषणा हुई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।