Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRD Medical College Gorakhpur की ओपीडी बंद, केवल इमरजेंसी में होगा इलाज

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Apr 2021 06:17 PM (IST)

    BRD Medical College Gorakhpur की ओपीडी बुधवार से बंद कर दी गई है। वहां गायनी बाल रोग की ओपीडी चलेगी। साथ ही किडनी के मरीजों की डायलिसिस व व कैंसर के मरीजों की रेडियोथेरेपी होती रहेगी। इसके अलावा पूर्व की भांति कोरोना मरीजों का इलाज जारी रहेगा।

    Hero Image
    बीआरडी मेडिकल कालेज की ओपीडी बुधवार से बंद रहेगी। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। BRD Medical College Gorakhpur : लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के निर्देश पर बाबा राघव दास मेडिकल कालेज की ओपीडी बुधवार से बंद कर दी गई है। वहां गायनी, बाल रोग की ओपीडी चलेगी। साथ ही किडनी के मरीजों की डायलिसिस व व कैंसर के मरीजों की रेडियोथेरेपी होती रहेगी। इसके अलावा पूर्व की भांति कोरोना मरीजों का इलाज जारी रहेगा। अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज इमरजेंसी में होगा। वहीं पर्चा भी बनाया जाएगा। प्राचार्य डा. गणेश कुमार ने बताया कि नई व्यवस्था बुधवार से लागू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल में ओपीडी के साथ शुरू हुई टेली मेडिसिन सेवा

    जिला अस्पताल की सभी ओपीडी पूर्व की भांति चलती रहेंगी। साथ ही टेलीमेडिसिन के जरिए भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में 24 घंटे डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एसी श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य मरीजों को अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। वे फोन पर परामर्श ले सकते हैं। जो मरीज पहले से भर्ती हैं, उनका इलाज चलता रहेगा। नए भर्ती होने वाले मरीजों की पहले कोरोना जांच कराई जाएगी। फिजिशियन, हड्डी रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, ईएनटी व बाल रोग के डाक्टर मरीजों को फोन पर परामर्श देंगे।

    सुबह आठ से दोपहर बाद दो बजे तक

    डा. राजेश कुमार, फिजिशियन-9415320159

    डा. आनंद, बाल रोग - 9236034022

    डा. वंदिता, ईएनटी - 9415305510

    डा. राकेश, हड्डी रोग- 9936065674

    डा. अमित शाही, मानसिक रोग - 7905175717 (24 घंटे उपलब्ध रहेंगे)

    डा. सुनील प्रजापति, चर्म रोग - 9889838311 (24 घंटे उपलब्ध रहेंगे)

    दोपहर बा दो से रात आठ बजे तक

    डा. बीके सुमन, फिजिशियन - 9415321633

    डा. अरविंद, बाल रोग - 9453860965

    डा. डीके मौर्या, ईएनटी - 8896871889

    डा. आरके सिंह, हड्डी रोग - 9369273107

    रात आठ से सुबह आठ बजे तक

    डा. सोनू केसरवानी, फिजिशियन- 9415282225

    डा. केडी प्रसाद, बाल रोग - 8840114432

    डा. आलोक अग्रहरि, ईएनटी - 8392800551

    डा. वीपी सिंह, हड्डी रोग - 9919908529