एनईआर के तीन रेलवे स्टेशनों पर खुलेंगे ऑन व्हील रेस्टोरेंट, स्टेशन पर कोच में बैठकर कर सकेंगे लंच और डिनर
Onwheel Restaurants on Railway Stations रेलवे एनईआर के गोरखपुर गोमतीनगर और सिधौली रेलवे स्टेशन पर ऑन ह्वील रेस्टोरेंट बनवाने जा रहा है। इन स्टेशनों पर यात्री व आम लोग रेलवे स्टेशन पर बोगी में बैठकर नाश्ता व भोजन का मजा लेंगे।
गोरखपुर, प्रेम नारायण द्विवेदी। त्योहारों में रेलवे प्रशासन लोगों को शानदार तोहफा देने जा रहा है। यात्री ही नहीं आमजन भी स्टेशनों पर ट्रेनों में बैठकर लंच और डिनर करने का अहसास कर सकेंगे। इसके लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट (कोच रेस्टोरेंट) खोले जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित गोमतीनगर और सिधौली स्टेशन पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट खोलने की प्रक्रिया तेज हो गई है। लखनऊ मंडल प्रशासन ने टेंडर फाइनल कर फर्म नामित कर दिया है। दीपावली तक रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इससे न सिर्फ रेलवे को फायदा होगा, यात्रियों और आम लोगों को भी एक नया अनुभव होगा।
गोरखपुर में गेट नंबर चार और पांच के बीच पार्क में स्थल चिन्हित, फाइनल हुआ टेंडर
गोरखपुर जंक्शन पर ऑन व्हील रेस्टोरेंट के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है। गेट नंबर चार और पांच के बीच स्थित पार्क में एक हजार स्क्वायर फीट भूमि रेस्टोरेंट चलाने वाली फर्म को दे दी गई है। कोच रेस्टोरेंट खोलने में कुल 2.30 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रेलवे को शुल्क के नाम पर प्रतिवर्ष 44 लाख रुपये की आमदनी होगी। प्रथम चरण में गोरखपुर और गोमतीनगर में एक-एक तथा सिधौली में दो कोच में रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। दूसरे चरण में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कोच रेस्टोरेंट खोले जाएंगे। रेस्टोरेंट संचालित करने की जिम्मेदारी नामित फर्म की होगी, जो कोचों के अंदर लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नए डिजाइन में साज-सज्जा तैयार करेगी।
रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में बैठकर लंच और डिनर करने का अहसास कर सकेंगे लोग
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के फास्ट फूड यूनिट और स्टालों से आम यात्रियों का मोह भंग होता जा रहा है। ऐसे में स्टेशनों पर खानपान के प्रति यात्रियों का रुझान बढ़ाने, खानपान का अलग माहौल तैयार करने तथा पुराने कोचों का उपयोग कर आय बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, नागपुर, इटारसी, भोपाल और आसनसोल की तर्ज पर कोच रेस्टोरेंट के रूप में अभिनव प्रयोग शुरू कर दिया है।
नवीन प्रयोगों से आय बढ़ाने के लिए रेलवे में निरंतर कुछ अभिनव कार्य किये जाते हैं। इसीक्रम में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोच में रेस्टोरेंट खोलने के लिए लखनऊ मंडल में निविदा आमंत्रित की गई है। इसके अंतर्गत गोरखपुर, गोमतीनगर एवं सिधौली रेलवे स्टेशन के लिए निविदा फाइनल कर दी गई है। इस व्यवस्था से आमजन रेल कोच रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।