ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इन पांच बातों का रखें खास ध्यान, लुभावने ऑफर के चक्कर में हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार
त्योहार के मौसम में लोग लुभावने ऑफर के चक्कर में ऑनलाइन शॉपिंग कर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए गोरखपुर साइबर थाना पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है। आनलाइन खरीदारी करते समय ये पांच सावधानियां जरूर बरतें।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। दीपावली का पर्व नजदीक है। कई कंपनियों ने लुभावने आफर देकर अपने सामानों को ऑनलाइन बेच रही हैं। ऐसे में लोगों के साथ धोखाधड़ी न हो। साइबर थाना पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है। पुलिस ने आनलाइन खरीदारी समेत गलत वेबसाइट और इंटरनेट व मोबाइल बैंकिग करते समय सावधानी बरतने की बात कही है।
लुभावने आफर के चक्कर में होते हैं धोखाधड़ी के शिकार
पुलिस ने बताया की स्मार्टफोन का प्रयोग हम लोगों से बात करने, वीडियो देखने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए करते हैं। खरीदारी के समय हम देखते हैं कि कम भुगतान में अच्छा आफर मिले। जैसे स्मार्टफोन खरीदने से पहले अलग-अलग साइट्स पर तुलना करते हैं। ऐसे में कई बार लुभावने आफर के चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए हमे त्योहारों में सावधानी के साथ आनलाइन खरीददारी करनी होगी।
भरोसेमंद साइट्स से करें खरीदारी
साइबर थाना पुलिस ने कहा है की जिस वेबसाइट्स पर सबसे अधिक विश्वास हो और धोखाधड़ी का शिकार होने की संभावना कम हो, आनलाइन खरीददारी मामले में जिन कंपनियों का बड़ा नाम हो। उसी साइट्स से आनलाइन खरीददारी करें। लुभावने आफर और अज्ञात साइट्स से खरीददारी न करें।
डोमेन के नाम पर दें ध्यान
हमें डोमेन नेम (एक नामकरण है, जो इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग की पहचान करता है) पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डोमेन नेम पेज के अंत में होता है। डाट काम के बजाय यह डाट इन, डाट नेट या डाट ओआरजी हो सकता है। ऐसी साइट्स पर अच्छे ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको सही सामान मिलेगा।
URL के शुरुआत को देखना न भूलें
इसके अलावा वेबसाइट का पता (यूआरएल) की शुरुआत को भी देखना न भूलें। एक सुरक्षित वेबसाइट हमेशा https:// से शुरू होती है। जिन साइट्स का एड्रेस http:// से शुरू होता है। उन साइट्स पर अपनी बैंकिंग जानकारी नहीं दी जानी चाहिए। दोनो में मामूली अंतर होता है।
पासवर्ड की सुरक्षा पर देना होगा ध्यान
नामी ऑनलाइन स्टोर पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। यहां अपना पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाएं। जन्म तारीख और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल न करें। धोखाधड़ी में इनका प्रयोग करना आसान होता है। पासवर्ड जेनरेटर का भी प्रयोग कर सकते हैं। यह सुविधा कई पासवर्ड मैनेजरों में उपलब्ध है।
ट्रांजेक्शन की करनी चाहिए जांच
इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से नियमित रूप से अपने कार्ड और बैंक खातों का स्टेटस जांचने की आदत डालनी चाहिए। त्योहारों के मौसम में खूब खरीददारी होती हैं, ऐसे में ट्रांजेक्शन कहां कर रहे हैं इसपर ध्यान देना चाहिए। इससे ठगी से बच सकते हैं। संदेह होने पर बैंक के टोलफ्री नंबर पर कॉल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।