Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Onion Price Hike: गोरखपुर में टमाटर के बाद अब रुला रहा प्याज, नेनूआ, भिंडी सहित इन सब्जियों के भी बढ़े भाव

    Onion Price Hike टमाटर ने राहत दी तो प्याज ने रफ्तार पकड़ ली। दोहरा शतक लगा चुके टमाटर के दाम अब 40-50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए तो प्याज की कीमत में उछाल आ गया है। इसके साथ ही अन्य हरी सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। ऐसे में किचन का जायका बिगड़ रहा है। आईए जानते हैं इसकी वजह...

    By Pragati ChandEdited By: Pragati ChandUpdated: Fri, 01 Sep 2023 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    Onion Price Hike: प्याज की कीमतों में प्रति किलो 10 रुपये की तेजी। -जागरण ग्राफिक्स

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Onion Price Hike: दोहरा शतक लगा चुके टमाटर के राहत देने के साथ अब प्याज के भाव ने रफ्तार पकड़ ली है। प्याज के बढ़ते दाम ने गृहणियों की परेशानी बढ़ा दी है। इसके साथ ही अन्य हरी सब्जियों के भाव भी बढ़ने लगे हैं। नासिक में हुई बारिश से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज 40 रुपये पहुंच गया है, जबकि फुटकर में टमाटर की कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किलो पहुंचने से लंबे समय से महंगाई से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से बढ़े प्याज के भाव

    फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष अवध गुप्ता ने बताया कि नासिक में बारिश का असर प्याज की कीमतों पर दिखने लगा है। थोक में चार से पांच दिनों के अंदर प्याज की कीमत में 10 रुपये प्रति किलो का उछाल आ गया है। बारिश के कारण प्याज सड़ने से काफी नुकसान हो रहा है, जिससे कीमत में तेजी है। टमाटर की बात करें तो आवक पहले की तुलना में बढ़ गई है। थोक मंडी में नासिक, बेंगलुरु से टमाटर की आवक अधिक हो गई है, जिससे कीमतों में कमी आई है।

    इसे भी पढ़ें, नॉनवेज के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, सावन की विदाई के साथ महंगा हुआ चिकन-मटन; जानें- गोरखपुर में कितना बढ़ा भाव

    जारी है टमाटर के भाव में गिरावट

    सब्जी विक्रेता संजय ने बताया कि थोक से लेकर फुटकर तक में टमाटर के भाव में गिरावट जारी है। महेवा थोक मंडी में टमाटर 30 से 35 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। वहीं फुटकर बाजार में भाव 40 से 50 रुपये किलो हो गए हैं।

    इसे भी पढ़ें, Gorakhpur News: माफिया अजीत शाही से खाली कराई गई जमीन पर स्थापित होगा पेट्रोल पंप, हर माह एक लाख मिलेगा किराया

    क्या कहती हैं गृहणियां

    रुस्तमपुर में सब्जी की खरीदारी करने पहुंची रेखा सिंह, अनुराधा मिश्रा व नीतू त्रिपाठी ने बताया कि टमाटर के भाव तो कम हो गए लेकिन अब प्याज सहित अन्य सब्जियों की कीमत में काफी उछाल आया है। जिससे एक किलो की जगह आधा किलो ही खरीदना पड़ रहा है। किचन में दाल, तेल और सब्जी व मसाले सहित सभी खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों ने पूरा बजट बिगाड़ रखा है। सब्जियों के दाम इसी तरह बढ़ते रहे तो मुश्किलें और बढ़ेंगी।

    इसे भी पढ़ें, PCS J 2022 Result: गोरखपुर के अभिनव व सोनल ने बढ़ाया जिले का मान, पहले प्रयास में जज बनकर लहराया परचम

    फुटकर में हरी सब्जियों के भाव

    परवल 50-60

    अरूई 60-80

    नेनुआ 25-30

    भिंडी 40-50

    बंडा 15 35

    बोड़ा 50-60

    नोट: सब्जियों की कीमत प्रति रुपये किलो है।