Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: एक और ट्रेन को मंजूरी, आज से चलेगी गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2021 07:05 AM (IST)

    गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार बुधवार वृहस्पतिवार शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में भी सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी।

    Hero Image
    बुधवार से गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस को चलाने की रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जेएनएन। नई घोषित गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में भी सिर्फ आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकटों पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तानगंज- थावे के रास्ते चलेगी ट्रेन

    05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र सुबह 03.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन पिपराईच से 04.05 बजे, कप्तानगंज से 04.28 बजे, रामकोला से 04.53 बजे, पड़रौना से 05.12 बजे छूटकर पहलेजा घाट होते हुए दोपहर 12.53 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।

    05079 पाटलिपुत्र- गोरखपुर स्पेशल अपराह्न 02.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दीघा ब्रिज हाल्ट, पहलेजा घाट, दिघवारा, गोल्डेनगंज, गोपालगंज, थावे, तमकुही रोड, पड़रौना और कप्तानगंज के रास्ते रात 11.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

    किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी ट्रेनें

    पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 13 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर तथा 15 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर- दरभंगा स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी।

    रेलवे अस्पताल की अव्यवस्था पर पीआरकेएस ने जताया रोष

    पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) ने ललित नारायण मिश्र केंद्रीय रेलवे अस्पताल की अव्यवस्था पर रोष जताया है। संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ अस्पताल भ्रमण के दौरान अव्यवस्थाओं पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि वार्डों की स्थिति ठीक नहीं है। चिल्ड्रेन वार्ड खाली है। भवन जर्जर हो चुके हैं। महामंत्री ने रेलवे प्रशासन से अव्यवस्थाओं को यथाशीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की है। इस मौके पर माधव प्रसाद शर्मा, डीके तिवारी, आरपी भट्ट, रामकृपाल शर्मा और एससी अवस्थी और मुकेश आदि पदाधिकारी मौजूद थे।