रेलवे के कलपुर्जों का हब बनेगा गोरखपुर, GIDA के स्थापना दिवस कार्यक्रम में NSIC के प्रबंधक ने कही ये बात
गीडा के स्थापना दिवस कार्यक्रम अंतर्गत वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआइसी) के प्रबंधक ने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर रेलवे के कलपुर्जे निर्माण का हब बनेगा। उन्होंने सभी उद्यमियों से अपील की कि वे वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम 2023 का पूरा लाभ उठाएं और गोरखपुर के औद्योगिक विकास में मदद करें।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के प्रबंधक विक्रम प्रताप सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गोरखपुर रेलवे के कलपुर्जे निर्माण का हब बनेगा। गीडा की 25 से 30 यूनिट में ऐसे कलपुर्जों, सामानों का निर्माण हो रहा है जिसका प्रयोग रेलवे विशेषकर पूर्वोत्तर (एनई) रेलवे प्रशासन कर सकता है। इन कलपुर्जों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को भी कोलकाता समेत दूसरे शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआइसी) के प्रबंधक गीडा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को एनएसआइसी की ओर से आयोजित वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की भूमिका पर चर्चा करते हुए उद्योगों को प्रभावशाली एवं क्रियाशील बनाने में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपयोगिता की जानकारी दी।
उन्होंने सभी उद्यमियों से अपील की कि वे वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम 2023 का पूरा लाभ उठाएं और गोरखपुर के औद्योगिक विकास में मदद करें। उधर एनई रेलवे के अधिकारियों ने भी गीडा के उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए आश्वस्त किया कि रेलवे यहां से उत्पादों की खरीद करेगा।
इसके लिए जल्द ही एक बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें रेलवे की जरूरत के उत्पादों को रेलवे में कैसे आपूर्ति की जाए, उस पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। एनई रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्तिक सक्सेना ने प्रजेंटेशन के माध्यम से रेलवे की ओर से स्टोर के लिए खरीदे जाने वाले उत्पादों की जानकारी दी।
उन्होंने गोरखपुर के उद्यमियों से अपील की कि वे रेलवे के बहुत सारे कलपुर्जे यही निर्मित कर गोरखपुर एवं आसपास के लोगों के लिए रोजगार का सृजन करें। ट्रेड शो में रेलवे की ओर से उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसे उद्यमियों ने देखा और जानकारी प्राप्त की। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के अंजन गुप्ता ने एचयूआरएल की खरीदारी और निविदा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आरएन सिंह ने उद्यमियों से अनुरोध किया कि भारत सरकार की औद्योगिक योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। कार्यक्रम के दौरान करीब तीन सौ उद्यमी तथा भारत सरकार के विभिन्न विभाग के अधिकारी और चेंबर आफ इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गीडा की सीईओ अनुज मलिक और धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने किया ।
उद्यमियों के लिए ट्रेड शो बड़ा मौका: कारीवाल
लघु उद्योग भारती के मण्डल अध्यक्ष दीपक कारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से गोरखपुर में पहली बार प्रदेश स्तर का 4 दिवसीय ट्रेड फेयर का सफल आयोजन किया गया, जो उद्यमियों के लिए एक बहुत बड़ा मौका है। उन्होंने लघु उद्योग भारती के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 1994 में स्थापित लघु उद्योग भारती सूक्ष्म व लघु उद्योगों की सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्तर का एक मात्र संगठन है। पूरे देश में 486 जिलों में 713 इकाइयां कार्यरत हैं।
युवा उद्यमी को मिला एक हजार शर्ट का आर्डर
रेडीमेड गारमेंट से जुड़े युवा उद्यमी अखिलेश दुबे के स्टाल पर शुक्रवार को कई लोग पहुंचे। इस दौरान एक स्कूल समेत कुछ अन्य व्यापारियों की तरफ से उन्हें एक हजार शर्ट का आर्डर भी दिया गया। अखिलेश की यूनिट रामजानकी नगर में है। अब वह गीडा में भी अपनी यूनिट लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने भूखंड भी आवंटित करा लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।