Railways News: अब बरौनी से चलेगी गोरखपुर व मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस, समय भी बदला
रेलवे प्रशासन ने अवध एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर दिया है। बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलने वाली 09039-09040 एक्सप्रेस को गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फर तक चलाने के बाद अब बरौनी तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों का टाइम भी बदल दिया गया है।

गोरखपुर, जेएनएन। रेलवे प्रशासन ने 09039-09040 और 09037-09038 नंबर से चलने वाली अवध एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर दिया है। बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलने वाली 09039-09040 एक्सप्रेस को गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर तक चलाने के बाद अब बरौनी तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं बांद्रा से गोरखपुर के बीच चल रही 09037-09038 अवध एक्सप्रेस को भी बरौनी तक मार्ग विस्तार दे दिया है।
नई समय सारिणी के तहत शुरू हो गया 09039-09040 स्पेशल का संचालन
अब अवध एक्सप्रेस अगले आदेश तक गोरखपुर और मुजफ्फरपुर की बजाए नई समय सारिणी के साथ गोरखपुर के रास्ते बांद्रा से बरौनी के बीच चलाई जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन में आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।
अवध एक्सप्रेस की नई समय सारिणी
09039 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को रात 10.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, बादशाहनगर, गाेंडा होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर से पूर्वाह्न 11.40 बजे छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज के रास्ते रात 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी।
09040 बरौनी- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 31 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं रविवार को सुबह 07.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, नरकिटयागंज होते हुए गोरखपुर से शाम 05.15 बजे छूटकर गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम, सूरत के रास्ते तीसरे दिन सुबह 4.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
09037 बान्द्रा टर्मिनस- गोरखपुर स्पेशल 29 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को रात 10.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, बादशाहनगर, गाेंडा होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर से पूर्वाह्न 11.40 बजे छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज के रास्ते रात 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी।
09038 बरौनी- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 01 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सुबह 07.20 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, नरकिटयागंज होते हुए गोरखपुर से शाम 05.15 बजे छूटकर गोंडा, बादशाहनगर, कानपुर सेंट्रल, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम, सूरत के रास्ते तीसरे दिन सुबह 4.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।