Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर चार्ज करें इलेक्ट्रिक वाहन

    By Navneet Prakash TripathiEdited By:
    Updated: Thu, 09 Dec 2021 05:32 PM (IST)

    इंडियन आयल के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की भी सुविधा मिलने लगी है। शुरुआत सोनबरसा के पंप से हुई है। इंडियन आयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने मंगलवार देर रात 1130 बजे सोनबरसा में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया।

    Hero Image
    अब इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर चार्ज करें इलेक्ट्रिक वाहन। प्रतीकात्‍मक फोटो

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। इंडियन आयल के पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की भी सुविधा मिलने लगी है। शुरुआत सोनबरसा के पंप से हुई है। इंडियन आयल के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने मंगलवार देर रात 11:30 बजे सोनबरसा में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। इसी के साथ देवरिया के श्रीदुर्गा पंप पर भी चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर क्षेत्र के 23 पंपों पर चार्जिंग स्‍टेशन लगाएगा इंडियन आयल

    इंडियन आयल अगले साल तक गोरखपुर क्षेत्र के 23 और प्रदेश के 141 पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाएगी। चेयरमैन ने तीन साल में देश के 10 हजार पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य दिया है।

    इंडियन आयल व ङ्क्षहदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य खाद कारखाना के उद्घाटन के लिए गोरखपुर आए थे। उन्होंने ई रिक्शा से घर-घर सिलेंडर पहुंचाने की योजना की भी शुरुआत की। एक ई रिक्शा पर 24 रसोई गैस सिलेंडर रखे जाएंगे। यानी एक बार में 24 उपभोक्ताओं के घर तक रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए जा सकेंगे।

    गोरखपुर में ई रिक्‍शा से रसोई गैस भेजने की हुई शुरुआत

    प्रदेश में पहली बार गोरखपुर में ई रिक्शा से रसोई गैस सिलेंडर भेजने की शुरुआत हुई है। अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। चेयरमैन ने सोनबरसा स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप से ई रिक्शा को हरी झंडी दिखायी। कहा कि एलपीजी वितरण में हरित क्रांति को बढ़ावा देने की ओर यह बहुत बड़ा कदम है। प्रदेश में इंडियन आयल ने सबसे पहले गोरखपुर से शुरुआत की है।

    स्‍वच्‍छ और हरित उर्जा को मिलेगा बढावा

    इंडियन आयल स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बैटरी से संचालित यह एलपीजी इलेक्ट्रिक डिलीवरी वैन ग्राहकों तक सुरक्षित रूप से एलपीजी पहुंचाने के लिए उपयुक्त हैं। अपने छोटे आकार के कारण यह इलेक्ट्रिक गाडिय़ां संकरी गलियों में भी आसानी से पहुंच जाएंगी।

    एक बार चार्ज होने पर 120 किलोमीटर जाएंगी ई रिक्‍शा

    इंडियन आयल उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय एक के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख डा. उत्तीय भट्टाचार्य ने बताया कि ई रिक्शा की बैट्री पांच से सात घंटे में चार्ज हो जाएगी। 35-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से यह 120 किलोमीटर तक जाएगी।

    ई रिक्शा की जल्द इन जिलों में भी सुविधा

    बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, आजमगढ़, देवरिया, सुल्तानपुर, आंबेडकरनगर, कुशीनगर, मऊ