Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP DM Action: किस बात से नाराज हो गए DM साहब? बीडीओ-बीईओ समेत 40 अफसरों को नोटिस कर दिया जारी

    गोरखपुर के डीएम दीपक मीणा ने संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले 40 से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों में खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी और कई विभागों के इंजीनियर शामिल हैं। डीएम ने कहा कि समाधान दिवस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय पर जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई होगी।

    By Arun Chand Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:12 PM (IST)
    Hero Image
    बीडीओ, बीईओ और अभियंताओं समेत 40 अफसरों को नोटिस

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। डीएम दीपक मीणा ने 18 अगस्त को जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले खंड विकास अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और विभिन्न विभागों के अभियंताओं समेत 40 से अधिक अधिकारियों पर सख्ती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने ऐसे सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि तय समय सीमा के भीतर साफ जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

    डीएम ने कहा कि पीड़ितों की सभी समस्याओं का एक स्थान पर निस्तारण और त्वरित न्याय के उद्देश्य से संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। यह योजना शासन की विशेष प्राथमिकता में है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान खजनी में 15 से अधिक और गोला में 25 अधिकारी अनुपस्थित रहे।

    खजनी तहसील में ये रहे अनुपस्थित

    खण्ड विकास अधिकारी खजनी, सहजनवां एवं उरूवां, खण्ड शिक्षा अधिकारी बांसगांव एवं बेलघाट, सहायक विकास अधिकारी (सहकारी समितियां), सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण), पशु चिकित्सा अधिकारी हरनही, सहायक अभियंता विद्युत खजनी, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड, सहायक अभियंता यूपी एग्रो, आबकारी निरीक्षक बांसगांव, मत्स्य निरीक्षक खजनी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी खजनी, गोला तहसील में अनुपस्थित अधिकारी

    गोला तहसील में ये अधिकारी नहीं पहुंच

    उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक अभियंता (विद्युत), बड़हलगंज व गोला, सहायक अभियंता बाढ़ खण्ड-2 गोरखपुर, सहायक अभियंता लघु सिंचाई बड़हलगंज, चकबंदी अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उरूवां, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेलघाट, खण्ड विकास अधिकारी बड़हलगंज एवं गोला, वन क्षेत्राधिकारी बड़हलगंज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गोला, नायब तहसीलदार (सर्वे) बड़हलगंज, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बड़हलगंज, गगहा, उरूवां, बेलघाट

    सहायक विकास अधिकारी (कृषि) उरूवां, बेलघाट, सहायक विकास अधिकारी (सहकारी समिति) गोला, बड़हलगंज, गगहा, उरूवा, बेलघाट, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) बड़हलगंज