Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कब से चलेगी अयोध्या के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की पहली आस्था स्पेशल, अलग-अलग इलाकों से चलेंगी ऐसी 500 ट्रेनें

    Updated: Tue, 23 Jan 2024 02:30 PM (IST)

    Aastha Special Train श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह संख्या एक हजार भी हो सकती है। ईस्टर्न रेलवे ने गोरखपुर के रास्ते कटरा तक हावड़ा आसनसोल वर्धमान भागलपुर और मुंगेर से कुल 33 फेरा में आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

    Hero Image
    अयोध्या के लिए 30 को चलेगी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली आस्था स्पेशल

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था ट्रेनों की घोषणा भी शुरू कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को अयोध्या के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन आजमगढ़ से चलकर गोरखपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।31 जनवरी को यह ट्रेन वापस हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन को संचालित करने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को सौंपी गई है। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह संख्या एक हजार भी हो सकती है।

    ईस्टर्न रेलवे ने गोरखपुर के रास्ते कटरा तक हावड़ा, आसनसोल, वर्धमान, भागलपुर और मुंगेर से कुल 33 फेरा में आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

    इसके लिए अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट के अलावा कटरा, गोमतीनगर, गोरखपुर और वाराणसी स्टेशन को भी सुसज्जित और विकसित किया जा रहा है। ताकि, आवश्यकता पड़ने पर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जा सके।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मनकापुर से अयोध्या धाम के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेनों की जगह अब मेमू चलाई जाएंगी।

    • 04241/04242 मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर और 04257/04258 मनकापुर-अयोध्या धाम-मनकापुर अब मेमू के रूप में चलेगी।
    • 04259/04260 मनकापुर- अयोध्या धाम-मनकापुर पैसेंजर ट्रेन अयोध्या कैंट तक चलाई जाएंगी।

    सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने ट्रेनों के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय स्थित आपदा प्रबंधन कक्ष का निरीक्षण कर रामघाट हाल्ट, कटरा और मनकापुर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और ट्रेन संचालन की मानीटरिंग की। इस अवसर पर सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।