Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेल यात्रियों कृपया ध्यान दें! 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी गोरखपुर रूट की 16 पैसेंजर ट्रेनें, ये है पूरी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 03:35 PM (IST)

    रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखता है लेकिन कई बार विभिन्न कारणों से ट्रेनें कैंसिल हो जाती हैं या रूट बदलकर चलती हैं। इस दौरान रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। आइए जानते हैं ट्रेनों के निरस्त होने की वजह...

    Hero Image
    28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी 16 पैसेंजर ट्रेनें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। खराब मौसम और कोहरे का हवाला देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने 32 एक्सप्रेस के बाद 16 पैसेंजर ट्रेनों (सवारी गाड़ी) को भी निरस्त कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार दो दिसंबर से 28 फरवरी तक विभिन्न रूटों पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरस्त होने वाली गोरखपुर रूट की पैसेंजर ट्रेनें

    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05156 गोरखपुर-छपरा।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05155 छपरा-गोरखपुर।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05093 गोरखपुर-गोण्डा।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05091 गोण्डा-सीतापुर।
    • तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 05092 सीतापुर-गोण्डा।
    • तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 05094 गोण्डा-गोरखपुर।
    • तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 05469 गोरखपुर-नौतनवा।
    • तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 05470 नौतनवा- नकहा।
    • तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 05471 नकहा जंगल- नौतनवा।
    • तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक 05472 नौतनवा- गोरखपुर।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05040 गोरखपुर- नरकटियागंज।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05039 नरकटियागंज-गोरखपुर।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05036 नकहा जंगल- सीवान।
    • दो दिसंबर से 28 फरवरी तक 05035 सीवान-नकहा जंगल।

    प्रभावित रहेगा दर्जनभर ट्रेनों का संचालन, दो निरस्त

    गोंडा स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते दर्जनभर ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो दर्जन भर मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। कुछ रास्ते में रुककर चलेंगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे में निर्माण कार्य के चलते 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 04 से 08 दिसंबर तक तथा 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 05 से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।

    इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

    • दो दिसंबर से पांच जनवरी तक 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • दो दिसंबर से पांच जनवरी तक 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल बाराबंकी- अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • दो, तीन व नौ दिसंबर से पांच जनवरी को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
    • तीन, चार व दस दिसंबर से छह जनवरी तक 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
    • दो दिसंबर से पांच जनवरी तक 05031 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल मनकापुर तक ही चलेगी।
    • दो दिसंबर से पांच जनवरी तक 05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल सुभागपुर तक चलाई जाएगी।
    • दो से 30 दिसंबर तक 02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर तक चलेगी।
    • दो दिसंबर से पांच जनवरी तक 05032 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल मनकापुर से चलेगी।
    • दो दिसंबर से पांच जनवरी तक 05448 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल सुभागपुर से चलेगी।
    • चार दिसंबर से एक जनवरी तक 02576 गोरखपुर- हैदराबाद साप्ताहिक गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जाएगी।