Petrol pump NOC: पेट्रोल पंप की एनओसी के लिए अब नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर, अधिकारियों को दिया गया यह निर्देश
गोरखपुर अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेट्रोल पंप की एनओसी NOC Certificate ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। How to get NOC for petrol pump पेट्रोल पंप खोलने के लिए आधा दर्जन से अधिक विभागों की जरूरी एनओसी NOC Certificate के लिए अब संबंधित आवेदक को चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि एनओसी के लिए किसी को भी दौड़ाया न जाए।
इसे भी पढ़ें- देवरिया में पुजारी की पीट-पीट कर हत्या से मची सनसनी, छावनी में तब्दील हुआ गांव
बिना वजह एनओसी लंबित रखने पर संबंधित विभागों के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल पंपों के खुलने से लोगों को सहूलियत तो होगी ही, युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
ऐसे में पेट्रोल पंप की स्थापना से संबंधित अनापत्ति पत्र देने में कोई भी संबंधित विभाग हीलाहवाली न करें और एनओसी से संबंधित सभी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द करे। पर्यटन विभाग के सभागार में हुई बैठक में एडीएम ने कारणों की भी जानकारी ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।