Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली, गुजरात जाने वाली ट्रेनों में नो रूम, 'तत्काल' में भी वेट‍िंग

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 04:53 PM (IST)

    होली के बाद गोरखपुर से द‍िल्‍ली जाने वाली अध‍िकांश ट्रेनें फुल हैं। कई ट्रेनों में नो रूम हो गया है और तत्‍काल ट‍िकट भी नहीं म‍िल रहा है। सबसे खराब स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    होली के बाद अध‍िकांश ट्रेनों में नो रूम की स्‍थ‍ित‍ि हो गई है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। होली में किसी तरह धक्का खाते घर पहुंचे पूर्वांचल और बिहार के लोगों की वापसी मुश्किल हो गई है। गोरखपुर से दिल्ली और गुजरात आदि जाने वाली ट्रेनों का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। कुछ ट्रेनों में तो नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) हो गया है। वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा। ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले मिलने वाला तत्काल टिकट का भी अकाल पड़ गया है। काउंटरों से एक या दो टिकट ही कन्फर्म मिल रहे। यहां भी वेटिंग के लिए मारामारी मची हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब जाने वाले लोगों को सर्वाध‍िक परेशानी

    सर्वाधिक परेशानी दिल्ली, पंजाब और गुजरात जाने वाले लोगों को हो रही है। 21 मार्च को रवाना होने वाली 15909 अवध-असम के एसी थर्ड और स्लीपर में टिकट ही नहीं मिला। 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस में स्लीपर और जनरल कोच का टिकट बुक होना बंद हो गया था। अक्सर खाली चलने वाली 12595 हमसफर एक्सप्रेस में 75 वेटिंग था। गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस पूरी तरह फुल होकर रवाना हुईं। 12555 गोरखधाम एक्सप्रेस में 22 मार्च को शयनयान श्रेणी का टिकट 282 वेटिंग तक पहुंच गया है। जनरल कोच में नो रूम है। जानकारों का कहना है कि मार्च तक ट्रेनों के कन्फर्म टिकट नहीं मिलेंगे।

    अप्रैल से ही स्थिति सामान्य हो पाएगी। यह तब है जब सभी नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें चलने लगी हैं। दिल्ली और मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। हालांकि, स्पेशल ट्रेनें सिस्टम पर आते ही फुल हो जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर और चलाई जाएंगी।

    लोकल रूटों पर बसों का टोटा, इंतजार करते रहे लोग

    ट्रेन ही नहीं बसा यात्रा भी पहाड़ चढ़ने जैसी हो गई है। लार, सलेमपुर, देवरिया, रुद्रपुर, तमकुही, पडरौना और महराजगंज आदि लोकल रूटों पर रविवार से ही रोडवेज की बसें कम पड़ गईं। इन क्षेत्रों से गोरखपुर आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग सड़क पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते रहे। यह तब है जब परिवहन निगम का दावा है कि लोकल रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं।