Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस गांव में पड़ा एनआईए का छापा, आधार कार्ड बनाने वाले से पूछताछ… मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:22 PM (IST)

    गोरखपुर के चौरीचौरा के चौरी गांव में एनआईए ने छापा मारा। टीम ने आधार कार्ड बनाने वाले राजू तिवारी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। तलाशी में बड़ी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड बरामद होने की आशंका है। एनआईए को आशंका है कि फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया है।

    Hero Image
    यूपी के इस गांव में पड़ा एनआईए का छापा, आधार कार्ड बनाने वाले से पूछताछ… मचा हड़कंप

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। एनआईए की टीम ने गुरुवार की दोपहर चौरीचौरा के चौरी गांव में छापा डाला। आधार कार्ड बनाने वाले युवक को हिरासत में लेकर टीम पूछताछ कर रही है। 

    तलाशी में बड़ी मात्रा में फर्जी आधार पकड़े जाने की बात कही जा रही है। दोपहर 12 बजे से चल रही एनआईए की तलाशी, पूछताछ और जांच चल रही है।

    दो गाड़ियों से कमांडो के साथ 10 सदस्यीय टीम दोपहर 12 बजे चौरी गांव में रहने वाले राजू तिवारी के घर पहुंची। तलाशी लेने के साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर मशीन, आधार कार्ड और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किया।

    राजू तिवारी घर पर ही प्रिंटर लगाकर आधार कार्ड बनाता था और थाने के पास उसकी दुकान भी है। टीम ने राजू और उसके एक सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

    जांच एजेंसी का मानना है कि फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक धोखाधड़ी, मोबाइल सिम और सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के लिए किया गया। एनआईए की कार्रवाई की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। 

    लोग घरों से निकलकर जमा हो गए और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। आशंका जताई जा रही है कि इस नेटवर्क के तार अन्य जिलों तक फैले हुए हैं। टीम ने बरामद दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें