Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर वासियों ध्यान दें! नए साल में इस दिन बंद रहेंगी जिले की दुकानें, DM ने जारी किया साप्ताहिक बंदी का दिन

    गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की ओर से विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों के लिए साप्ताहिक बंदी जारी की गई है। शहर में रविवार मंगलवार एवं शनिवार को दुकानें बंद रहेंगी। वहीं टाउन एरिया में सोमवार बुधवार गुरुवार शनिवार व रविवार को बंदी रहेगी।

    By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 29 Dec 2022 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    नए साल में गोरखपुर में दुकानों के बंदी का दिन तय। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। नए साल में गोरखपुर जिले के विभिन्न बाजारों के साप्ताहिक बंदी का दिन तय हो गया है। नगर निगम क्षेत्र में रविवार, मंगलवार व शनिवार को जबकि टाउन एरिया में सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को बंदी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को बंदी

    मिल स्टोर, हार्डवेयर, इंजीनियरिंग की दुकानें, इंश्योरेंज कंपनी एवं ट्रांसपोर्टनगर, सिनेमा रोड, विजय चौक पार्क रोड मोहद्दीपुर चौक से जीआरडी गेट तक, चार फाटक रोड रामगढ़ताल पुल जीआरडी गेट, कसया रोड तक विश्वविद्यालय छात्र संघ भवन कचहरी बस स्टेशन होते हुए ट्रासपोर्टनगर चौक से गोलघर लालबहादुर शास्त्री मार्ग काली मन्दिर धर्मशाला रोड धर्मशाला चौक तक धर्मशाला चौक से रेलवे माल गोदाम, धर्मकांटा होते हुए स्टेशन रोड, काली मन्दिर, पुर्दिलपुर, गोलघर कचहरी चौक से टाउनहाल महिला अस्पताल, नर्सेज हास्टल, बैंक रोड, विजय चौक तक, गोलघर कचहरी चौक, जिला परिषद रोड, आरटीओ आफिस, सिविल लाइन रोड तथा गोलघर में स्थित सभी ब्यूटी पार्लर।

    मंगलवार को बंदी

    अलीनगर की सभी थोक कपड़े की दुकान। चौरहियां गोला (मस्जिद), खूनीपुर चौक से कौवादह होते हुए गीता प्रेस अतिथि भवन, शेखपुर चौक से लालडिग्गी चौक, निजामपुर चौक से घासी कटरा चौक, नसीराबाद, चौरहियां गोला विजय चौक से सुमेर सागर होते हुए जटाशंकर तिराहा होते हुए धर्मशाला चौराहा तक। छात्र संघ चौराहा से कसया रोड होते हुए रीड साहब धर्मशाला चौराहा तथा तारघर चौराहा तक। कूड़ाघाट तिराहा से देवरिया रोड में नगर पालिका सीमा तक, नंदानगर, नीनाथापा रोड एवं एफसीआइ क्रासिंग से न्यू प्रोजक्ट रोड की दुकानें।

    शनिवार

    नगर निगम क्षेत्र में स्थित बाल काटने की सभी दुकानें, गोलघर छोड़कर सभी ब्यूटी पार्लर।

    टाउन एरिया की बंदी

    बड़हलगंज, भटहट में सोमवार, गोला बाजार, सोनबरसा एवं खजनी बाजार शनिवार, पीपीगंज, सहजनवा गुरुवार, मुंडेरा बाजार में थोक गल्ला का दुकानें रविवार, अन्य दुकानें गुरुवार, पिपराइच, बांसगांव रविवार, कौड़ीराम एवं कैंपियरगंज की दुकानें बुधवार को बंद रहेंगी।

    यह भी पढ़ें, Weather News: गोरखपुर में शिमला जैसी ठंड, हाड़ कंपा रहीं सर्द हवाएं, जानें- आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम