Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से विमानों का नया शेड्यूल जारी, गोरखपुर-कोलकाता विमान सेवा 30 से- हैदराबाद के लिए प्रतिदिन उड़ान

    By Jagran NewsEdited By: Pradeep Srivastava
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 07:30 AM (IST)

    New Schedule Flight from Gorakhpur गोरखपुर से हैदराबाद सीधी उड़ान सेवा 30 अक्तूबर से शुरू ही हो जाएगी। नए शेड्यूल के हिसाब से आगामी दिनों में दिल्ली क ...और पढ़ें

    Hero Image
    New Schedule Flight from Gorakhpur: गोरखपुर से विमानों का नया शिड्यूल जारी कर दिया गया है। - प्रतीकात्मक तस्वीर

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। एयरपोर्ट अथारिटी ने विमानों का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल 30 अक्तूबर से 25 मार्च 2022 तक प्रभावी रहेगा। जारी नए शेड्यूल के साथ ही अथॉरिटी ने गोरखपुर से हैदाराबाद उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। नए शेड्यूल में कई शहरों के उड़ान के समय में परिवर्तन किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अक्तूबर से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा यह शेड्यूल

    गोरखपुर से हैदराबाद सीधी उड़ान सेवा 30 अक्तूबर से शुरू ही हो जाएगी। यह फ्लाइट गोरखपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1.50 रवाना होगी। नए शेड्यूल के हिसाब से आगामी दिनों में दिल्ली की चार, मुम्बई की दो, कोलकाता की एक, हैदराबाद की एक और लखनऊ की एक और प्रयागराज की एक फ्लाइट होगी।

    गोरखपुर से रोजाना उड़ेंगे 11 विमान

    इंडिगों ने यात्रियों की सहूलियत के लिए इंडिगों ने 30 अक्तूबर से कोलाकाता के लिए एयरबस सेवा शुरू करने का एलान किया है। इसे नए शेड्यूल में शामिल भी कर लिया है। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि विंटर शेड्यूल में 11 विमान रोजाना उड़ान भरेंगे।

    शेड्यूल गोरखपुर से प्रस्थान

    • गोरखपुर से मुम्बई स्पाइस जेट 10.50 बजे
    • गोरखपुर से हैदराबाद स्पाइस जेट 1.50 बजे
    • गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो 12.15 बजे
    • गोरखपुर से दिल्ली स्पाइस जेट 2.55 बजे
    • गोरखपुर से प्रयागराज इंडिगो 3.20 बजे
    • गोरखपुर से लखनऊ एलाइंस एयर 4.00 बजे
    • गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो 4.10 बजे
    • गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो 5.00 बजे
    • गोरखपुर से मुम्बई इंडिगो 5.40 बजे
    • गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो 6.10 बजे
    • गोरखपुर से दिल्ली एलाइंस एयर 6.55 बजे

    दिसंबर तक पूरा हो जाएगा टर्मिनल भवन

    एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का निर्माण दिसंबर में पूरा हो जाएगा। दूसरे टर्मिनल के भी बन जाने से एयरपोर्ट 500 यात्रियों की क्षमता वाला टर्मिनल बन जाएगा। वर्तमान में एयरपोर्ट के टर्मिनल में 200 लोगों के बैठने का ही इंतजाम है। नया टर्मिनल दो तल का होगा इसमें एक साथ 300 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। डिपार्चर हॉल में 10 चेकिंग काउंटर होंगे।