Railway News: अब बढ़नी में भी हो सकेगी ट्रेनों की मरम्मत और धुलाई-सफाई, यात्रियों को आज से मिलेगी यह सुविधा
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित बढ़नी स्टेशन पर ट्रेनों की मरम्मत और धुलाई की सुविधा शुरू हो गई है। 31 मई को इंटरलाकिंग के बाद कोचिंग कॉम्प्लेक्स चालू हो गया है। गोरखपुर से बढ़नी के लिए पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू होगा जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग के दौरान रिले रूम की क्षमता बढ़ाई गई है और नई मशीनें लगाई गई हैं।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल स्थित बढ़नी स्टेशन पर भी ट्रेनों की मरम्मत, धुलाई व सफाई हो सकेगी। 31 मई को इंटरलाकिंग के बाद बढ़नी स्टेशन स्थित सुविधा संपन्न कोचिंग कांप्लेक्स चालू हो गया है। आने वाले दिनों में नए कोचिंग कांप्लेक्स से गोरखपुर की पैसेंजर ट्रेनों की मरम्मत व धुलाई-सफाई आरंभ हो जाएगी। बढ़नी रेलवे स्टेशन से कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी आरंभ हो गया है। कई और ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे प्रशासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।
लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता के अनुसार कोचिंग कॉम्प्लेक्स के इंटरलॉकिंग के दौरान रिले रूम की क्षमता में विस्तार के लिए 700 वायर डाले गए हैं। साइडिंग लाइनों के लिए कुल छह पॉइंट मशीनें नई स्थापित की गईं। वर्तमान में कुल 16 पॉइंट मशीनें स्थापित हैं। इसमें कुल तीन ट्रैक सर्किट नए जोड़े गए, जो वॉशिंग पिट की तीन लाइनों के लिए होंगी।
कमीशनिंग के बाद 42 से बढ़कर 50 रूट हो गए हैं। इंटरलॉकिंग कार्य के पूरा होने से यात्री गाड़ियों का अनुरक्षण एवं मरम्मत का कार्य बढ़नी कोचिंग कॉम्प्लेक्स में और अधिक सुचारू रूप से तथा बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
जानकारों के अनुसार बढ़नी नान इंटरलाकिंग के चलते रेलवे प्रशासन ने 31 मई से 03 जून तक ब्लाक लिया था। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। बुधवार से प्रभावित ट्रेनों का संचालन बहाल हो जाएगा। गोरखपुर-आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा रेलमार्ग पर लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।