Gorakhpur News: रामगढ़ताल में सात करोड़ से विकसित होगी एक और जेटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
गोरखपुर विकास प्राधिकरण रामगढ़ताल में 7 करोड़ रुपये की लागत से एक और बोट जेटी का निर्माण करेगा। यह जेटी मोहद्दीपुर-देवरिया बाईपास के पास बनेगी और इसमें तीन प्लेटफार्म कनोपी और आरसीसी पुल शामिल होंगे। जीडीए का लक्ष्य इस परियोजना को जुलाई 2026 तक पूरा करना है जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभर रहे रामगढ़ताल में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) एक और जेटी विकसित करेगा। इसके निर्माण पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
इस बोट जेटी का निर्माण मोहद्दीपुर से देवरिया बाईपास तक प्रस्तावित फोरलेन रिंग रोड के किनारे, सहारा एस्टेट के पास होगा। 1558 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्रस्तावित इस जेटी के निर्माण पर 6.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
निर्माण का जिम्मा अरुणिमा कंस्ट्रक्शन फर्म को सौंपा गया है। प्राधिकरण ने फर्म को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया है। निर्माण कार्य जुलाई 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
तीन प्लेटफार्म, कनोपी और आरसीसी पुल का होगा निर्माण
जीडीए के सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह ने बताया कि यह जेटी पर्यटकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। इसमे तीन अलग-अलग प्लेटफार्म होंगे, पर्यटकों के बैठने के लिए सुंदर कनोपी, स्टील की मजबूत रेलिंग और मुख्य सड़क से जेटी तक पहुंचने के लिए आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा। जेटी ताल की सुंदरता को निखारने के साथ-साथ प्राधिकरण की आय में भी वृद्धि करेगी।
ताल किनारे मिलेगा रोमांच और रोजगार
प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने कहा कि यह परियोजना केवल बोटिंग प्रेमियों के लिए नहीं, बल्कि रोजगार के नए अवसरों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगी। शाम के समय झील किनारे जल-विहार का आनंद लेने वाले लोगों के लिए यह एक नया अनुभव होगा, जो गोरखपुर के पर्यटन मानचित्र को और समृद्ध करेगा।
वर्तमान में रामगढ़ताल में केवल एक ही जेटी है, जहां से 'लेक क्वीन क्रूज' संचालित होता है। नई जेटी के निर्माण से बोटिंग गतिविधियों का विस्तार होगा, जिससे अधिक पर्यटक आकर्षित होंगे।
रामगढ़ताल में पर्यटकों की सुविधा के लिए एक और बोट जेटी बनेगी, इससे न सिर्फ मनोरंजन बढ़ेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। जुलाई 2026 तक यह परियोजना पूरी कर ली जाएगी। जीडीए ने फर्म का चयन कर कार्यादेश जारी कर दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।