Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway News: गोरखपुर के रास्ते आज से नियमित चलेगी नई अमृत भारत, आसान होगी दिल्ली की राह

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:57 AM (IST)

    रक्षा बंधन पर रेल मंत्रालय ने गोरखपुर से दिल्ली-सीतामढ़ी के लिए नई अमृत भारत ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को दिल्ली जाना आसान होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी से इसे रवाना किया। ट्रेन में सामान्य और शयनयान श्रेणी के कोच हैं और यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

    Hero Image
    दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन चलेगी 14048/14047 नंबर की ट्रेन

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रक्षा बंधन पर्व पर रेल मंत्रालय ने नई अमृत भारत ट्रेन का उपहार दिया है। 14048/14047 नंबर की नई अमृत भारत ट्रेन नौ अगस्त से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच सप्ताह में एक दिन नियमित चलने लगेगी। नई ट्रेन के चलने से दिल्ली जाने वाले गोरखपुर खासकर पूर्वांचल के लोगों की राह आसान होगी। दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने आठ अगस्त को सीतामढ़ी से नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस दिल्ली से नौ अगस्त से प्रत्येक शनिवार को तथा सीतामढ़ी से 10 अगस्त से

    प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के आठ और पैंट्रीकार समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। सीपीआरओ के अनुसार भारतीय रेल की ओर से बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। गोरखपुर के रास्ते तीन अमृत भारत ट्रेनें पहले से ही चल रही हैं।

    15561/15562 नंबर की गोमतीनगर-दरभंगा साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन 26 जुलाई से गोरखपुर के रास्ते चल रही है। 15567/15568 नंबर की बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 जुलाई से चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक जोड़ी अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।

    अमृत भारत एक नान एसी एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसमें शयनयान (स्लीपर) और साधारण (जनरल) के कोच लगते हैं। इस ट्रेन की गति अन्य एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की तुलना में ज्यादा होती है। यह ट्रेन 110 से अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। इसके दोनों छोर पर इंजन लगे होते हैं, जो पुश और पुल तकनीक पर चलते हैं।

    इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, आरामदायक सफर के लिए एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिए फायर डिटेक्शन, टॉक बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्री सुविधाएं मिलती हैं।

    • - 14048 नंबर की दिल्ली-सीतामढ़ी नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ अगस्त से प्रत्येक शनिवार को दिल्ली से दोपहर बाद 02:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा होते हुए दूसरे दिन भोर में 03:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट बाद छूटकर कप्तानगंज, नरकटियागंज होते हुए सुबह 10:45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।
    • - 14047 नंबर की सीतामढ़ी-दिल्ली नई अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस दस अगस्त से प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से रात 10:15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नरकटियागंज और कप्तानगंज होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दस मिनट बाद छूटकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और गाजियाबाद होते हुए रात 22:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।