Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: फर्जी दस्तावेजों से नेपाली नागरिक बना भारतीय, गोरखपुर में मचा हड़कंप; सीमा पर अलर्ट

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:19 PM (IST)

    गोरखपुर से एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें एक नेपाली नागरिक पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारतीय नागरिकता हासिल करने का आरोप है। कुशीनगर के एक व्यक्ति ने गृह मंत्रालय से शिकायत की है कि बहादुर नामक यह व्यक्ति जाली नोटों की तस्करी और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है। खुफिया एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत के बाद खुफिया एजेंसी भी हुई सतर्क

    सतीश पांडेय, जागरण गोरखपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें नेपाल के रहने वाले एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत की नागरिकता हासिल कर ली है। युवक बहादुर के खिलाफ कुशीनगर जिले के एक व्यक्ति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि वह न केवल जाली नोट और नशीले पदार्थों की तस्करी करता है, बल्कि भारत सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद खुफिया एजेंसी के साथ ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    सूत्रों के अनुसार नेपाल निवासी बहादुर ने कुशीनगर जिले में रहने वाले एक व्यक्ति के सहयोग से दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए आधार कार्ड बनवा लिया। इसके जरिये उसने आय और निवास प्रमाणपत्र हासिल कर खुद को भारतीय नागरिक घोषित करवा लिया।

    आधार कार्ड मिलने के बाद वह राशन कार्ड, वोटर आइडी और अन्य सरकारी दस्तावेज भी बनवा चुका है। शिकायतकर्ता के अनुसार बहादुर सीमाई इलाकों में जाली नोट और नशीले पदार्थों की तस्करी में भी संलिप्त है।

    केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच शुरू कराई है। खुफिया एजेंसी यह भी पता लगा रही हैं कि कहीं इस फर्जीवाड़े के पीछे किसी बड़ी साजिश या नेटवर्क का हाथ तो नहीं।

    सिद्धार्थनगर के एक परिवार भी दोहरी नागरिकता का आरोप

    सिद्धार्थनगर जिले में रहने वाले एक परिवार भी नेपाल की नागरिकता होने का आरोप लगा गृह मंत्रालय में शिकायत की गई थी जिसकी जांच चल रही है। शिकायकर्ता का कहना है कि दोनों देश में यह परिवार सरकारी योजना का लाभ लेता है। साथ ही संदिग्ध गतिविधि में भी लिप्त है।

    comedy show banner