Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्‍स रैकेट : यहां आती थीं नेपाल की लड़कियां, वीडियो क्लिप मिलने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

    By Pradeep SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Oct 2018 02:08 PM (IST)

    बस्‍ती जिले में एक महिला ने अपने पति पर सेक्‍स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुप हो गई, इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    सेक्‍स रैकेट : यहां आती थीं नेपाल की लड़कियां, वीडियो क्लिप मिलने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

    बस्‍ती, (जेएनएन)। जनवरी माह में एक महिला की ओर से अपने पति पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराने के बाद लगा था कि रैकेट में शामिल चेहरे बेनकाब होंगे, मगर समय बीतने के साथ ही यह मामला फाइलों में दफन हो गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस महिला का बयान न होने का बहाना बना कर मामले को टरकाती रही।
    मुकदमा हुआ पंजीकृत
    पति पर बस्ती शहर में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाकर सनसनी फैलाने वाली महिला की तहरीर पर 15 जनवरी को कोतवाली पुलिस ने उत्पीडऩ, मानव तस्करी जैसे गंभीर धाराओं में आरोपी पति और उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। शहर के आवास विकास कालोनी की रहने वाली महिला ने अपने पति पर सेक्स रैकेट चलाने और विरोध करने पर मारने-पीटने व तलाक देने तक की धमकी का आरोप लगाया था। रैँकेट में नेपाल तक की युवतियों के शामिल होने की बात कही गई थी। महिला ने कहा था इस धंधे में उसके पति के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। उसने कोतवाली पुलिस को कई आडियो और वीडियो क्लिप भी दिए थे। मामले की विवेचना तत्कालीन एसएसआइ चंद्रमोहन भाटिया को सौंपी गई थी।
    मुकदमा दर्ज होने से पहले कराई गई जांच
    तत्कालीन एएसपी रोहित मिश्र ने महिला से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद प्रकरण की जांच चौकी प्रभारी कटरा को सौंपी थी। चौकी प्रभारी ने प्रकरण की रिपोर्ट 15 जनवरी को तत्कालीन एसपी संकल्प शर्मा को सौंप दी। बाद में एसपी का निर्देश मिलते ही कोतवाली में महिला के पति और उसके अन्य साथियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद माना जा रहा था कि पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी और सेक्स रैकेट में शामिल तमाम चेहरे बेनकाब होंगे, मगर ऐसा अब तक नहीं हो पाया।
    पुलिस करती रही टालमटोल
    मामले में तत्कालीन विवेचक का कहना था कि मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला जयपुर में रह रही है। उसे कई बार बस्ती आकर बयान देने को कहा गया, मगर वह नहीं आई। वहीं शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि सेक्स रैकेट में शामिल लोगों को पुलिस बचा रही है। इतना ही नहीं महिला पर केस वापस लेने का दबाव भी बनाया गया, जिसके कारण महिला मुकदमा दर्ज कराने के बाद सामने नहीं आई।
    पति पर कार्रवाई नहीं चाहती थी महिला : सीओ
    सीओ सिटी आलोक कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि जहां तक उन्हे जानकारी है मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला आरोपित पति पर कार्रवाई नहीं कराना चाहती थी। वहीं कोतवाल एमपी चतुर्वेदी ने बताया कि मामला उनके समय का नहीं है, ऐसे में उन्हे इस प्रकरण की विशेष जानकारी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner