महाराणा प्रताप के नाम से होती है राष्ट्रीयता की अनुभूति
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा कि महाराणा प्रताप के नाम से ही राष्ट्रीयता की अनुभूति होती है। इन्होंने मेवाड़ की रक्षा के लिए मुगल सेना से मोर्चा लिया।

सिद्धार्थनगर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह ने सोमवार को कहा कि महाराणा प्रताप के नाम से ही राष्ट्रीयता की अनुभूति होती है। इन्होंने मेवाड़ की रक्षा के लिए मुगल सेना से मोर्चा लिया। महाराणा प्रताप को उनकी शूरवीरता के कारण सभी जानते हैं। हल्दीघाटी का युद्ध इतिहास में अमर है। भारत में पहले हिस्ट्री पढ़ाई जाती थी। नई शिक्षा नीति में छात्रों को भारतीय इतिहास का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसमें बलिदानियों के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने यह बातें लोहिया कला भवन में महाराणा प्रताप के 482वीं जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला की ओर से हुई संगोष्ठी में कही। कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को जानना होगा। वेद-पुराण व अन्य महाग्रंथों से सांस्कृतिक विरासत की जानकारी मिलती है। महाराणा प्रताप ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को बताया। कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के सभी वर्ग को आगे आना होगा। आपसी वैमनस्यता को दूर करना होगा। भारतीयता का संदेश देकर ही इस वीर योद्धा को नमन करें।
कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि महाराणा प्रताप ने वीरता की नई गाथा लिखी। जब मुगल सभी राज्यों पर कब्जा कर रहे थे तो महाराणा प्रताप इनके सामने अडिग चट्टान की तरह खड़े हो गए। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा रामचंद्र और महाराणा प्रताप दोनों क्षत्रिय कुल में पैदा हुए। दोनों ने विपरीत परिस्थितियों में युद्ध लड़ा और विजय प्राप्त की। महाराणा प्रताप ने आमजन मानस में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने का काम किया है।
प्राचार्य शिवपति पीजी कालेज शोहरतगढ़ डा.अरविद सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र की रक्षा के लिए राजपाट त्याग वन में रहकर सेना तैयार की। 20 हजार सैनिकों के साथ युद्ध कर मुगल सेना के दांत खट्टे कर दिए थे।
प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज अंजू चौहान ने कहा मेवाड़ की क्षत्राणियों ने अपने शूरवीरता का परिचय दिया। छात्राओं को मेवाड़ का इतिहास बताया जाता है। संचालन हरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष भूप नारायण, ब्लाक प्रमुख नौगढ़ राजेश मिश्रा, लोटन आशीष सिंह,भनवापुर के प्रतिनिधि लवकुश ओझा, सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह, राजू सिंह, रत्नेश सिंह प्रिस, निरंकार सिंह, फतेह बहादुर सिंह, राकेश सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश सिंह, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।