गोरखपुर में नरसिंह मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी, पुजारी की शिकायत पर केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें पुलिस-प्रशासन के साथ ही भगवान का भी भय नहीं रहा। नरसिंह मंदिर से लाखों के कीमत की मूर्तियों पर हाथ साफ कर दिया। गायब हुई मुर्तियों को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के कुटिया में स्थित नरसिंह भगवान के प्राचिन मंदिर से पीतल की सात मूर्तियां चोरी हो गईं। सुबह मंदिर में पूजा- पाठ करने पहुंचे पुजारी की सूचना पर कोतवाल जयनरायन शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। मंदिर के पुजारी ने तहरीर दे दी है। गायब मूर्तियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में पीतल की भरतजी, नरसिंह भगवान, कृष्णजी, गणेशजी, बाराह भगवान, विष्णुजी एवं लक्ष्मी जी की मृर्तियों के साथ अष्टधातु की छह मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठित की गईं थी। जिसकी देखरेख मंदिर के गांव के ही पुजारी गिरिश मणि त्रिपाठी करते हैं। पुजारी ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर अपने भाई की पत्नी को देखने अस्पताल गए थे। मंदिर पर मेरे पुत्र सुधांशु मणि व हिमांशु मणि थे। दोनों बेटों ने शाम को मंदिर के अंदर मूर्तियों की पूजा-अर्चना एवं भोग लगाकर ताला बंद कर चाभी अपने कमरे में रख लिया।
पूजा करने के लिए मंदिर का दरवाजा खोलते ही सन्न रह गए पुजारी
सुबह जब चाभी लेकर पूजा-पाठ करने के लिए पुजारी ने मंदिर का दरवाजा खोला तो देखा कि मंदिर में रखी पीतल की भरतजी, नरसिंह भगवान, कृष्णजी, गणेशजी, बाराह भगवान, विष्णुजी व लक्ष्मीजी की मूर्ति गायब थी। यह देख पुजारी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
22 साल पहले चोरी हुई मूर्ति कुएं से हुई थी बरामद
पुजारी ने बताया कि इस मंदिर से 22 साल पहले वर्ष 2000 में भी अष्टधातु की सीताजी की मूर्ति चोरी हुई थी। जो कुछ दिन बाद पटना चौराहे पर स्थित कुएं से बरामद हुई थी। उस मूर्ति को पूरातत्व विभाग को सौंप दिया गया था।
क्या कहती है पुलिस
बड़हलगंज कोतवाली के कोतवाल जयनरायन शुक्ला ने बताया कि पुजारी ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सूचना के बाद मंदिर भी पहुंचकर जांच की गई। पुजारी समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।