Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arhar Dal Price: अरहर दाल ने दी राहत, महंगाई से पतली हुई तेल की धार

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    गोरखपुर में महंगाई बढ़ रही है खासकर सरसों तेल के दाम आसमान छू रहे हैं जिससे रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। बीते डेढ़ महीने में तेल 150 रुपये से बढ़कर 185 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। हालांकि अरहर दाल के दामों में गिरावट और मखाने के सस्ते होने से थोड़ी राहत मिली है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महंगाई की मार से किचन में सरसों तेल की धार पतली होती जा रही है। डेढ़ माह पहले तक बाजार में 150 रुपये प्रति लीटर मिलने वाला सरसों तेल 180-185 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि मिल का तेल दो सौ रुपये प्रति लीटर से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर अरहर दाल के भाव में नरमी से थोड़ी राहत भी मिली है। यहां तक की लंबे समय से महंगा बिक रहा मखाना भी दो सौ रुपये टूटा है, जिससे लोगों की जेब पर बोझ कम हुआ है।

    कारोबारियों के अनुसार पिछले डेढ़ माह में सरसों की बाजार में कम आवक और दाम में वृद्धि तेल के दाम बढ़ने के प्रमुख कारण हैं। एक माह पहले तक सरसों की कीमत 55 रुपये प्रति किलो थी, तब सरसों तेल 150 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। लेकिन एक माह के भीतर सरसों के दाम में बड़ा उछाल आया है।

    उन्होंने बताया कि अब बाजार में सरसों की कीमत 72 रुपये प्रति किलो हो गई है और सरसों तेल 180 से 185 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। तेल कारोबारियों का कहना है कि यदि सरसों के दाम कम नहीं हुए तो आने वाले दिनों में तेल के दाम और बढ़ सकते हैं।

    तेल के थोक कारोबारी संजय सिंघानिया के अनुसार सरसों के भाव में अचानक तेजी आ गई है। लोगों के पास सरसों तो हैं लेकिन बेच नहीं रहे हैं, जिसका सीधा असर सरसों तेल के भाव पर पड़ रहा है। तेल का मांग बढ़ना भी भाव में वृद्धि का प्रमुख कारण है। फिलहाल तेजी बरकरार रहेगी। जबकि अरहर दाल और सोया रिफाइंड, पाम रिफाइंड आदि के भाव में नरमी है।

    किराना व्यापारी निकुंज टेकड़ीवाल के मुताबिक एक बार फिर पहले की तरह तेल का भाव बढ़ने लगा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सरसों तेल में तेजी का असर ग्राहकों की जेब पर पड़ने लगा है। डेढ़ माह के अंदर सरसों तेल के दाम 25 से 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। अरहर दाल में नरमी है। जबकि चीनी, आटा, बेसन, चना दाल व जीरा आदि के भाव स्थिर हैं।

    350 से 500 रुपये लीटर बिक रहा काेल्ड प्रेस्ड सरसों तेल

    सामान्य तेल की अपेक्षा कोल्ड प्रेस्ड सरसों का तेल महंगा है। बाजार में इस समय यह 350 से 500 रुपये प्रति लीटर उपलब्ध है। यह तेल अपनी शुद्धता, स्वाद और स्वास्थ्य लाभों के कारण घर-घर में पसंदीदा बन गया है। बहुत से लोग सामान्य तेल की अपेक्षा बेहतर मानते हुए इसकी खरीदारी पर अधिक जोर दे रहे हैं।

    बाजार में कुछ प्रमुख खाद्य सामग्रियों के भाव