Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद रवि किशन ने संसद में कानून के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया, सरकार से कार्रवाई की मांग

    Updated: Fri, 12 Dec 2025 09:36 AM (IST)

    गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने संसद में कानून के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से आवश्यक कार्रवाई करने का आग ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांसद रवि किशन। सौ- इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा में सांसद रवि किशन ने शून्यकाल के दौरान देश में कानून के बढ़ते दुरुपयोग और फर्जी मुक़दमों का मुद्दा उठाया।

    उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लोक कल्याण और सामाजिक समरसता के उद्देश्य से अनेक कानून बनाए गए, लेकिन समय के साथ इनका दुरुपयोग बड़े पैमाने पर बढ़ा है, जो न्याय व्यवस्था और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर हस्तक्षेप के बावजूद झूठे मुक़दमों की समस्या पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि फ़र्जी मुक़दमे अदालतों पर अतिरिक्त बोझ डालते हैं और इनके चलते निर्दोष नागरिकों को मानसिक, सामाजिक और आर्थिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है।

    यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने MP शिक्षा परिषद के प्रमुखों के साथ की बैठक, बोले- शताब्दी वर्ष तक हो 100 संस्थाओं का संचालन

    कई बार पूरा परिवार इसके दुष्प्रभावों की जद में आ जाता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसी भी जनकल्याणकारी कानून का दुरुपयोग कर झूठा मुक़दमा दर्ज कराने वालों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही, जिन मामलों में जांच एजेंसियां फ़र्जी आरोपों को सिद्ध करने में असफल रहती हैं, उनमें संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।